दरभंगा: नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की शादी करीब चार साल पहले बेंता ओपी क्षेत्र के सहारा इंडिया गली के रहने वाले मो. उमेर से हुई थी. उनका सुखी संसार था. पति मुजफ्फरपुर में रहकर बच्चों पढ़ाता है. उसकी कमाई से परिवार का भरण-पोषण होता है. पत्नी गांव में रहती है. लम्बे समय तक पति के बाहर रहने के कारण महिला को अपने देवर मो. सहाबुद्दीन से प्यार हो गया. वह अब अपने पति को छोड़कर देवर से शादी करने की जिद पर अड़ी है. मामला थाने पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें- 55 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, पहली पत्नी ने दर्ज कराया मामला
महिला ने देवर पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस के मुताबिक महिला ने अपने आवेदन में कहा है कि वह पति से तलाक लेकर देवर से शादी करना चाहती है. साथ ही उसने अपने देवर पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर महिला थाने से एक्शन हुआ तो पति, पत्नी और देवर थाने पहुंचे. सभी ने पुलिस के समक्ष अपना-अपना पक्ष रखा लेकिन बात नहीं बनी. इसे लेकर कुछ देर तक थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
ये भी पढ़ें- कोरोना के कारण 'सात फेरों' पर ग्रहण! टलने लगी शादियां, बुकिंग भी होने लगे हैं रद्द
SDPO के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत
दरभंगा के SDPO अनोज कुमार ने मीडिया को बताया की महिला की शादी तीन-चार साल पहले हुई थी. पति बाहर रहकर बच्चों को पढ़ाने का काम करता है. इसी बीच महिला को अपने देवर से प्यार हो गया और दोनों में संबंध भी स्थापित हो गये. महिला का दावा है कि देवर ने उससे शादी करने का वादा किया था अब वह अपनी बात से मुकर रहा है. पुलिस ने सभी पक्षों का बयान दर्ज कर लिया है. मामले की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- बेगूसरायः शादी की सालगिरह पर दंपति ने किया रक्तरक्तदान
पति आज भी पत्नी को साथ रखने को तैयार
इधर, महिला के पति ने बताया कि उसने अभी तक अपनी पत्नी को तलाक दिया ही नहीं तो भला उसकी दूसरी शादी कैसे हो सकती है. हम भला अपनी पत्नी को तलाक क्यों दें. आज भी हम उसे अपने साथ रखने को तैयार हैं. उधर देवर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि भाभी के नाते हंसी-मजाक करते रहते थे. हमने कभी भी प्यार और शादी करने का कोई वादा नहीं किया.