दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में शुक्रवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के दावे की पोल खोलकर रख दिया. आलम यह है कि पूरे शहर की सड़कों पर पानी लग गया है. दरभंगा टावर, अस्पताल, वीआईपी सड़क, नगर निगम सहित कई इलाकों के घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. चारो तरफ बारिश का पानी लगे होने के कारण शहर में बाढ़ सा नजारा दिख रहा है.
![दरभंगा में जलजमाव.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-09-2023/bh-dar-02-jljamav-pkg-bh10006_23092023150407_2309f_1695461647_583.jpg)
इसे भी पढ़ेंः DMCH में इलाज कराने से पहले देख लीजिए ये खबर.. यहां टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर करते हैं इलाज
रोजगार पूरी तरह से चौपट हो जाताः जल जमाव से सबसे ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं को हो रही है. उन्हें इस गंदे पानी से होकर स्कूल आना और जाना पड़ रहा है. व्यवसायी अतुल खंडेलवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण दरभंगा टावर के पास का इलाका जलमग्न हो गया है. मजबूरी में अपनी दुकान को खोलना आया हूं. जल जमाव के कारण हम लोगों का रोजी रोजगार पूरी तरह से चौपट हो चुका है.
![जलजमाव के बीच स्कूल जाते बच्चे.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-09-2023/bh-dar-02-jljamav-pkg-bh10006_23092023150407_2309f_1695461647_25.jpg)
"थोड़ी सी भी बारिश होती है तो यहां पर जल जमाव हो जाता है. जिसके कारण ग्राहक यहां नहीं आते हैं. इस प्रकार की स्थिति पिछले 25 से 30 सालों से बनी हुई है, लेकिन आज तक इसका किसी प्रकार का निदान नहीं हुआ है."- अतुल खंडेलवाल, व्यवसायी
हल्की बारिश में नगर निगम डूब जाताः नगर निगम के सामने पान की दुकान चला रही रेखा देवी ने कहा कि पानी लगे होने के बावजूद मजबूरी में हम दुकान खोलकर बैठे हैं. उन्होंने बताया कि जब भी बारिश होती है यहां की स्थिति बद से बदतर हो जाती है. नगर निगम सहित चारों तरफ जल जमाव हो जाता है, जिससे काफी परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि सामने में नगर निगम होने के बावजूद इस प्रकार की स्थिति बनी रहती है. हल्की सी बारिश में नगर निगम डूब जाता है.
![जलजमाव में फंसी गाड़ी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-09-2023/bh-dar-02-jljamav-pkg-bh10006_23092023150407_2309f_1695461647_219.jpg)
जनप्रतिनिधि और प्रशासन जागरूक नहीं: स्थानीय मोहम्मद चांद ने कहा कि जल जमाव के कारण उनकी गाड़ी बंद हो गई है. गाड़ी नगर निगम के ठीक सामने बंद पड़ी थी. चांद ने कहा कि इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि जब नगर निगम के कार्यालय के सामने इतना पानी लगा हुआ है तो शहर की क्या स्थिति होगी. जमाव के कारण पूरे शहर में चलने का रास्ता रास्ता नहीं है. इस समस्या के प्रति ना तो जनप्रतिनिधि जागरूक हैं ना ही प्रशासन.