दरभंगा: कुशेश्वर स्थान के पूर्वी प्रखंड कई गांव के लोगों पर बाढ़ के साथ-साथ एक नई मुसीबत आ गई है. दरअसल, इस इलाके में बहने वाली कमला नदी का पानी काला पड़ गया है. उसमें से दुर्गंध आ रही है. जिसके वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
यह भी पढ़ें: कमला नदी के जलस्तर में आयी उफान, दरभंगा जिले के दर्जनों गांवों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा
कमला नदी के किनारे बसे गांवों के लोग हुए परेशान
वहीं, कमला नदी (Kamala River)के दोनों किनारे बसे भरडीहा, पकदोलिया, पछियारीरही, केवटगामा, महिसौथ, सलमगढ़, सिसौना, परमानंदपुर और जिरौना समेत कई गांवों के लोग परेशानी झेल रहे हैं. स्थानीय बैजनाथ पासवान ने कहा कि कमला नदी की धारा नेपाल से निकलकर कुशेश्वरस्थान (kusheshwarsthan) होते हुए समस्तीपुर में जाकर मिलती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि खेतों में जहरीले रसायन का प्रयोग करने की वजह से ये पानी दूषित हो गया है. यही नहीं, बाढ़ के पानी में बड़ी मात्रा में मक्के और मूंग की फसल सड़ गई है. जिसकी वजह से ये पानी गंदा और काला पड़ गया है.
यह भी पढ़ें: दरभंगा: प्रकृति की मार झेल रहे किसान, आम और लीची हुई बर्बाद
वहीं, स्थानीय छेदी कुमार ने कहा कि पानी के गंदा होने और इससे बदबू आने की वजह से गांव में बीमारी फैलने की आशंका है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को इस समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि नदी का पानी साफ हो और इसका इस्तेमाल पहले की तरह पशुओं को नहलाने और उन्हें पानी पिलाने में किया जा सके.