ETV Bharat / state

VIDEO: 'तुम रक्षक हो कि भक्षक..' कहकर पुलिसकर्मी को पीटने लगे लोग - todays news etv channel

दरभंगा में चौथे चरण के मतदान के दौरान भीड़ ने एक पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना तब की है, जब भगदड़ के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पल
सप
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 9:43 AM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार को चौथे चरण (Fourth Phase Election In Darbhanga) के मतदान के दौरान एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी गई. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग गाली-गलौज के साथ पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: फर्जी वोटर को रोकने पर भड़के ग्रामीण, ASI को घसीट-घसीटकर पीटा

दरअसल, मनीगाछी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रहिका मैना मिश्री टोल के बूथ संख्या-237 पर रात 8 बजे तक मतदान चल रहा था. इसी दौरान किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि धांधली कर मतदान कराया जा रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मतदान केंद्र और आपसास इकट्ठे लोगों की भीड़ को हटाने के लिए खदेड़ना शुरू कर दिया. जिस वजह से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसी दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद 60 वर्षीय महावीर साह भागने लगे. भागने के क्रम में वे 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे. जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें: नशे में होने का आरोप लगाकर लोगों ने कर दी ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी की पिटाई

घटना को लेकर लोगों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत हुई है. जिसके बाद उपस्थित भीड़ ने पुलिसकर्मी को खदेड़कर पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुलिसकर्मी को पीटते हुए यह कह रहे हैं कि तुम्हें रक्षक के लिए रखा गया है या भक्षक के लिए. इस घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

वहीं, जिला प्रशासन ने इस घटना को लेकर बुधवार देर रात एक प्रेस सूचना जारी की. जिला प्रशासन ने पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत को अफवाह बताया. प्रशासन के अनुसार घटना के बाद कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत हुई है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ हंगामा शुरू कर दिया.

सूचना के मिलते ही डीएम और बेनीपुर एसडीओ शंभूनाथ झा मौके पर पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपये का चेक दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. घटनास्थल पर डीडीसी तनय सुलतानिया और सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ देर रात तक मौजूद रहे.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार को चौथे चरण (Fourth Phase Election In Darbhanga) के मतदान के दौरान एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी गई. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग गाली-गलौज के साथ पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: फर्जी वोटर को रोकने पर भड़के ग्रामीण, ASI को घसीट-घसीटकर पीटा

दरअसल, मनीगाछी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रहिका मैना मिश्री टोल के बूथ संख्या-237 पर रात 8 बजे तक मतदान चल रहा था. इसी दौरान किसी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि धांधली कर मतदान कराया जा रहा है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मतदान केंद्र और आपसास इकट्ठे लोगों की भीड़ को हटाने के लिए खदेड़ना शुरू कर दिया. जिस वजह से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. इसी दौरान मतदान केंद्र पर मौजूद 60 वर्षीय महावीर साह भागने लगे. भागने के क्रम में वे 15 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरे. जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें: नशे में होने का आरोप लगाकर लोगों ने कर दी ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी की पिटाई

घटना को लेकर लोगों का कहना है कि पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत हुई है. जिसके बाद उपस्थित भीड़ ने पुलिसकर्मी को खदेड़कर पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुलिसकर्मी को पीटते हुए यह कह रहे हैं कि तुम्हें रक्षक के लिए रखा गया है या भक्षक के लिए. इस घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है.

वहीं, जिला प्रशासन ने इस घटना को लेकर बुधवार देर रात एक प्रेस सूचना जारी की. जिला प्रशासन ने पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत को अफवाह बताया. प्रशासन के अनुसार घटना के बाद कुछ लोगों ने अफवाह फैला दी कि पुलिस की पिटाई से बुजुर्ग की मौत हुई है. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ हंगामा शुरू कर दिया.

सूचना के मिलते ही डीएम और बेनीपुर एसडीओ शंभूनाथ झा मौके पर पहुंचे. जहां आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर 4 लाख रुपये का चेक दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है. घटनास्थल पर डीडीसी तनय सुलतानिया और सिटी एसपी अशोक कुमार प्रसाद बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ देर रात तक मौजूद रहे.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.