ETV Bharat / state

दरभंगा में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन, बिना हेलमेट-बिना सीट बेल्ट के भी मिल रहे पेट्रोल

जिले में सभी पेट्रोल पंपों पर प्रशासनिक नियमों को ताख पर रखकर बाइक और चार पहिया वाहनों को बिना हेलमेट बिना और सीट बेल्ट लगाए धड़ल्ले से पेट्रोल और डीजल दिए जा रहे हैं.

प्रशासनिक नियमों की धज्जियां
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 10:03 AM IST

दरभंगाः जिले में प्रशासनिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के साथ ही परिवहन विभाग की ओर से सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के किसी भी वाहन को पेट्रोल नहीं देने का आदेश दिया गया था. इसका आशय यह था कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. लेकिन पेट्रोल पंप संचालक आदेश की अवहेलना करते हुए बिना हेलमेट बाइक चालकों को पेट्रोल दे रहे हैं.

नियमों की अवहेलना

दरअसल शहर के विभिन्न इलाकों में करीब एक दर्जन पेट्रोल पंप हैं. यंहा प्रशासनिक नियमों को ताख पर रखकर बाइक और चार पहिया वाहनों को बिना हेलमेट बिना और सीट बेल्ट लगाए धड़ल्ले से पेट्रोल और डीजल दिए जा रहे हैं. वहीं सड़कों पर भी नियमों की अवहेलना की जा रही है. राहगीरों की परवाह किए बिना वाहन चालक बेखौफ होकर वाहन को दौड़ाते नजर आ रहे हैं.

Darbhanga
बिना हेलमेट के पेट्रोल लेता बाइक चालक
क्या है इनका कहना?

मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की आदत डालने का एक प्रयास किया जा रहा है. सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र भेजकर बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल की आपूर्ति नहीं करने का आदेश दिया गया है. साथ में चार पहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट लगे रहने पर ही तेल देने का निर्देश दिया गया है. वहीं, नियमों की अवहेलना के बारे में उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपो पर बोर्ड लगा संचालकों को नियमों को सख्ती से पालन करने के आदेश दिए जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

दरभंगाः जिले में प्रशासनिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के साथ ही परिवहन विभाग की ओर से सभी पेट्रोल पंप संचालकों को बिना सीट बेल्ट और हेलमेट के किसी भी वाहन को पेट्रोल नहीं देने का आदेश दिया गया था. इसका आशय यह था कि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. लेकिन पेट्रोल पंप संचालक आदेश की अवहेलना करते हुए बिना हेलमेट बाइक चालकों को पेट्रोल दे रहे हैं.

नियमों की अवहेलना

दरअसल शहर के विभिन्न इलाकों में करीब एक दर्जन पेट्रोल पंप हैं. यंहा प्रशासनिक नियमों को ताख पर रखकर बाइक और चार पहिया वाहनों को बिना हेलमेट बिना और सीट बेल्ट लगाए धड़ल्ले से पेट्रोल और डीजल दिए जा रहे हैं. वहीं सड़कों पर भी नियमों की अवहेलना की जा रही है. राहगीरों की परवाह किए बिना वाहन चालक बेखौफ होकर वाहन को दौड़ाते नजर आ रहे हैं.

Darbhanga
बिना हेलमेट के पेट्रोल लेता बाइक चालक
क्या है इनका कहना?

मामले में जिला परिवहन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की आदत डालने का एक प्रयास किया जा रहा है. सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र भेजकर बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल की आपूर्ति नहीं करने का आदेश दिया गया है. साथ में चार पहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट लगे रहने पर ही तेल देने का निर्देश दिया गया है. वहीं, नियमों की अवहेलना के बारे में उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपो पर बोर्ड लगा संचालकों को नियमों को सख्ती से पालन करने के आदेश दिए जाएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट
Intro:एक सितंबर से नए मोटरयान एक्ट लागू होने के साथ ही दरभंगा परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य जिले में जितने भी पेट्रोल पंप मालिक थे उनको यह आदेश दिया था कि बिना हेलमेट तथा बिना सीट बेल्ट के किसी वाहन को तेल ना दे। लेकिन इस आदेश का अनुपालन जिले के किसी भी पेट्रोल पंप के संचालकों के द्वारा नहीं किया जा रहा है। वही पेट्रोल पंप संचालक प्रशासन के इस आदेश का अवहेलना करते हुए, बिना हेलमेट के पेट्रोल देने में व्यस्त हैं।




Body:दरअसल दरभंगा शहर के विभिन्न इलाकों में करीब एक दर्जन पेट्रोल पंप है। जहां इस आदेश का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन सभी जगहों पर फर्राटे से आने वाले बाइक व चार पहिया वाहनों को बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट लगाए धड़ल्ले से पेट्रोल तेल दिया जा रहा है। वहीं सड़कों पर भी क्या महिला और क्या पुरुष सभी अपनी जान की सुरक्षा से बेखौफ होकर बिना हेलमेट के ही वाहनों को धड़ल्ले से दौरा रहे हैं। जिसे देखने वाला कोई नहीं है।


Conclusion:वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सभी लोगों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने का आदत डालने का एक प्रयास किया जा रहा है कि लोग तेल लेने पंप जाए तो हेलमेट पहनकर जाए। वहीं उन्होंने कहा कि सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पत्र भेजकर बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पेट्रोल की आपूर्ति नहीं करने का आदेश दिया गया है। साथ में चार पहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट लगे रहने पर ही तेल की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं जब परिवहन पदाधिकारी से पूछा गया कि अभी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पंप संचालकों द्वारा धड़ल्ले से तेल दिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि पंप पर अब हम लोग निगरानी बढ़ायेगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पंप संचालकों को यह भी आदेश दिया गया है कि सभी अपने पेट्रोल पंप पर यह बोर्ड लगाना है कि बिना हेलमेट का तेल नहीं मिलेगा। जिस पर हमलोग निगरानी रखकर शख्ती से पालन करवायेंगे।

Byte ---------------

वीरेंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.