दरभंगा: देशभर में लगे लॉकडाउन की वजह से दूसरे देशों में फंसे बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घर पहुंच रहे हैं. वहीं, बहादुरपुर प्रखंड के बलिया गांव के ग्रामीणों ने निजी स्तर पर गांव के ही प्राथमिक विधालय पर सार्वजनिक क्वॉरंटाइन सेंटर चालू कर दिया है. आने वाले प्रवासी के परिजन और ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया है. ग्रामीणों की ओर से क्वॉरंटाइन सेंटर पर रोशनी, भोजन सहित अन्य सभी जरूरत के सामानों की व्यवस्था की गई है.
मेडिकल सुविधा की कर रहे हैं मांग
वहीं, सार्वजनिक क्वॉरंटाइन सेंटर पर रह रहे मनीष कुमार ने कहा कि गांव के नुक्कड़ पर पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद सभी को सीएससी जाने की सलाह दी. जिसके बाद हम लोगों ने सीएचसी पहुंचकर वहां पर उपस्थित चिकित्सक को अपनी सारी जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने होम क्वॉरंटाइन होने का निर्देश दे दिया. लेकिन इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी. लोगों ने स्कूल पर बने सेंटर पर रहने के लिए कहकर प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी. लेकिन अभी तक उन प्रवासियों की ना तो जांच हुई और न ही किसी प्रकार की सरकारी सुविधा ही मिली है.
सार्वजानिक स्तर पर बने क्वॉरंटाइन सेंटर पर मिलेगा सरकारी लाभ
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी लोग अपने प्रखंड मुख्यालय और पंचायत स्तर पर क्वॉरंटाइन सेंटर बनाकर रखे. ताकि उसमें ज्यादा से ज्यादा प्रवासी लोगों को क्वॉरंटाइन किया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों के की ओर से स्थानीय स्तर पर क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है, तो इसकी सुचना तुरंत प्रशासन को दें. ताकि वहां पर रह रहे लोगों को सरकारी सुविधा दी जा सके.