ETV Bharat / state

ये है बिहार का गालीबाज BDO.. बोलता है- '10 हजार की साड़ी पहनकर सड़क पर दिखाती है *#@*'

बिहार के एक बीडीओ का महिलाओं को गंदी-गंदी गाली देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Darbhanga Viral Video) हो रहा है. स्वच्छता अभियान का पाठ पढ़ाने के दौरान महिला कर्मियों के सामने ही बीडीओ साहब महिलाओं को ही गाली देने लगे. पढ़ें पूरी खबर..

Alinagar BDO Raghuvar Prasad
Alinagar BDO Raghuvar Prasad
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 1:40 PM IST

दरभंगा: देश में जिनको सम्मान देने की शिक्षा बचपन से ही दी जाती है उन महिलाओं के लिए एक अधिकारी ने ऐसी गंदी भाषा का प्रयोग किया जिसे सुनकर किसी को भी गुस्सा आ जाए. भारत में स्वच्छता अभियान के फ्लॉप होने का ठीकरा आम लोगों पर फोड़ा जाता है लेकिन जागरूक करनेवाले ऐसे अधिकारी (Bihar abusive BDO) हों तो ये कैसे सफल होगा, सहज ही अनुमान लगा सकते हैं. दरअसल दरभंगा जिले के अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद (Alinagar BDO Raghuvar Prasad) स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के दौरान सारी हदें भूल गए और महिलाओं के सामने ही महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के सवाल पर डिप्टी CM रेणु देवी ने दे डाला 'जान' वाला ज्ञान... आप भी सुन लीजिए

महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी: वीडियो (Viral video Of Abusing Women In Darbhanga) में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बीडीओ साहब बार बार महिलाओं के सामने ही महिलाओं को विभत्स गालियां दे रहे हैं. उनकी गालियां सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्म से गड़ गईं और पुरुष भी नजरें चुराने लगे. वाकया एक दिन पहले गुरुवार का है. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीडीओ की हर तरफ थू-थू हो रही है.

गालीबाज बीडीओ का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद स्वच्छ गांव अभियान के लिए प्रखंड परिसर में स्वच्छता कर्मियों और ग्रामीणों की मीटिंग ले रहे हैं. इस मीटिंग में स्वच्छता कर्मी और ग्रामीण शामिल हैं. इनमें अच्छी खासी संख्या महिलाओं की भी है. मीटिंग में सबसे पहले बीडीओ साहब ये समझाते हैं कि स्वच्छता जागरुकता रैली कैसे निकालनी है.

"एक सीडी बनाकर रख लीजिएगा मैं आपको शिक्षा दे रहा हूं. वार्ड नंबर 15 में चलिए. रैली में सिर्फ 2 लोगों से काम नहीं चलेगा. भीड़ जुटानी होगी. अभी तो इतना आदमी है तो खिल्ली उड़ाता है. 10 हजार की साड़ी पहनकर...रोड पर दिखाती है फ्री में *#@* सब दुष्ट हैं, समाज का कोढ़ हैं. हमलोग उनके लिए बात करते हैं और वो मजाक उड़ा रहा है."- रघुवर प्रसाद, बीडीओ, अलीनगर

बीडीओ रघुवर प्रसाद पर कार्रवाई की मांग: उनकी भद्दी-भद्दी गालियां सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्म से गड़ जाती हैं. न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी नजरें चुरा लेते हैं. अब इस गालीबाज बीडीओ की इस मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तो उनकी चारों ओर थू-थू हो रही है. इसको लेकर लोगों में गुस्सा है और बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ने कहा कि अलीनगर बीडीओ इस गलती के लिए लोगों से माफी मांगें. उन्होंने कहा कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों का गुस्सा बीडीओ रघुवर प्रसाद के प्रति बढ़ रहा है. अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

"स्वच्छता गृह जिसमें महिला पुरुष दोनों शामिल थे उसमें महिलाओं के बारे में अमर्यादित शब्द का उपयोग किया गया है. वो कह रहे हैं कि महिलाएं साड़ी उठाकर जिस्म की नुमाइश करती हैं. इस बात को लेकर बीडीओ मांफी मांगे."- संजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


दरभंगा: देश में जिनको सम्मान देने की शिक्षा बचपन से ही दी जाती है उन महिलाओं के लिए एक अधिकारी ने ऐसी गंदी भाषा का प्रयोग किया जिसे सुनकर किसी को भी गुस्सा आ जाए. भारत में स्वच्छता अभियान के फ्लॉप होने का ठीकरा आम लोगों पर फोड़ा जाता है लेकिन जागरूक करनेवाले ऐसे अधिकारी (Bihar abusive BDO) हों तो ये कैसे सफल होगा, सहज ही अनुमान लगा सकते हैं. दरअसल दरभंगा जिले के अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद (Alinagar BDO Raghuvar Prasad) स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के दौरान सारी हदें भूल गए और महिलाओं के सामने ही महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के सवाल पर डिप्टी CM रेणु देवी ने दे डाला 'जान' वाला ज्ञान... आप भी सुन लीजिए

महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी: वीडियो (Viral video Of Abusing Women In Darbhanga) में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बीडीओ साहब बार बार महिलाओं के सामने ही महिलाओं को विभत्स गालियां दे रहे हैं. उनकी गालियां सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्म से गड़ गईं और पुरुष भी नजरें चुराने लगे. वाकया एक दिन पहले गुरुवार का है. इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीडीओ की हर तरफ थू-थू हो रही है.

गालीबाज बीडीओ का वीडियो वायरल: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि अलीनगर के बीडीओ रघुवर प्रसाद स्वच्छ गांव अभियान के लिए प्रखंड परिसर में स्वच्छता कर्मियों और ग्रामीणों की मीटिंग ले रहे हैं. इस मीटिंग में स्वच्छता कर्मी और ग्रामीण शामिल हैं. इनमें अच्छी खासी संख्या महिलाओं की भी है. मीटिंग में सबसे पहले बीडीओ साहब ये समझाते हैं कि स्वच्छता जागरुकता रैली कैसे निकालनी है.

"एक सीडी बनाकर रख लीजिएगा मैं आपको शिक्षा दे रहा हूं. वार्ड नंबर 15 में चलिए. रैली में सिर्फ 2 लोगों से काम नहीं चलेगा. भीड़ जुटानी होगी. अभी तो इतना आदमी है तो खिल्ली उड़ाता है. 10 हजार की साड़ी पहनकर...रोड पर दिखाती है फ्री में *#@* सब दुष्ट हैं, समाज का कोढ़ हैं. हमलोग उनके लिए बात करते हैं और वो मजाक उड़ा रहा है."- रघुवर प्रसाद, बीडीओ, अलीनगर

बीडीओ रघुवर प्रसाद पर कार्रवाई की मांग: उनकी भद्दी-भद्दी गालियां सुनकर वहां मौजूद महिलाएं शर्म से गड़ जाती हैं. न सिर्फ महिलाएं बल्कि पुरुष भी नजरें चुरा लेते हैं. अब इस गालीबाज बीडीओ की इस मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है तो उनकी चारों ओर थू-थू हो रही है. इसको लेकर लोगों में गुस्सा है और बीडीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह ने कहा कि अलीनगर बीडीओ इस गलती के लिए लोगों से माफी मांगें. उन्होंने कहा कि अगर वे माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लोगों का गुस्सा बीडीओ रघुवर प्रसाद के प्रति बढ़ रहा है. अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

"स्वच्छता गृह जिसमें महिला पुरुष दोनों शामिल थे उसमें महिलाओं के बारे में अमर्यादित शब्द का उपयोग किया गया है. वो कह रहे हैं कि महिलाएं साड़ी उठाकर जिस्म की नुमाइश करती हैं. इस बात को लेकर बीडीओ मांफी मांगे."- संजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.