दरभंगा: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दरभंगा जिले के कमतौल हाई स्कूल परिसर में मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अशोक यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने दावा किया कि मोदी की आंधी में महागठबंधन उड़ जायेगा.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या के साथ मिथिला का संबंध भावनात्मक है. इस संबंध को भगवान राम ने स्थापित किया था. उन्होंने कहा कि इस संबंध को और भी प्रगाढ़ किया जा रहा है. वे ऐसी व्यवस्था कर रहे है कि मिथिला के लोग चार घंटों में अयोध्या पहुंच सकें.
मोदी की जीत में जुड़ेंगे चार सौ मनके
यूपी के सीएम ने कहा कि मोदी की जीत में चार सौ मनके जुड़ेंगे. इनमें एक मनका मधुबनी का भी होगा. उन्होंने कहा कि अशोक यादव 24 साल से भाजपा के साथ जुड़े हैं. ये अपने पिता से पहले से भाजपा से जुड़े हुए हैं. उन्होंने लोगों से अशोक यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की.