दरभंगा: जिले के हायाघाट के सुरहाचटी चौक के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. उसके सिर को ईंट-पत्थर से कुचला गया था. जिसके बाद यह बात इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. क्षेत्र में शव मिलने की बात जानकर वहां लोगों की भीड़ भी जमा हो गई. जिससे वहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
ईंट-पत्थर से कुचला हुआ है चेहरा
मृतक की पहचान मधुबनी जिले के श्रवण महतो के रूप में हुई है. स्थानीय लोग बताते हैं कि सुबह के समय वे लोग टहलने के लिए निकले हुए थे. इस दौरान उनलोगों की नजर लाश पर पड़ी. जिसके बाद उन्होंने अशोक पेपर मिल थाना को मामले से अवगत करवाया.
ये भी पढ़ें- संदिग्ध स्थिति में होटल में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, FSL जांच शुरू
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, थाना क्षेत्र में शव के बरामद होने की बात जानकर अशोक पेपर मिल थाना अध्यक्ष जज अली आनन-फानन में अपने दल-बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. हालांकि, मामले पर पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि शव को देखने के बाद ऐसा प्रतित होता है कि किसी ने इसे नशे की हालत में लाकर बेरहमी से हत्या कर दी है. शव की पहचान को छिपाने के उद्देश्य से चेहरे को ईंट-पत्थरों से कूच दिया गया है.