दरभंगाः जिले में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर गांव के लोगों का खाता खुलवा कर फर्जी तरीके से पैसा निकालने की बात सामने आई है. मामला केवटी थाना क्षेत्र के शाहपुर डीह गांव की है. इस बात की जानकारी तब हुई जब सरकारी योजनाओं के तहत लोग बैंक में अपना खाता खुलवाने पहुंचे. यहां उनका पहले सी ही खाता खुला हुआ है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत केवटी थाना में दर्ज करवाया. वहीं, थाना स्तर पर ठोस कार्रवाई नहीं होते देख लोगों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की.
एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित कामोद यादव ने कहा कि बैद्यनाथ यादव सहित छह लोगों ने सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर कागजात पर गांव वालों के अंगूठा का हस्ताक्षर 3 साल पहले ही ले लिया था. बाद में इसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इस बीच पता चला कि बिचौलियों ने हमलोगों के नाम से खाता खुलवाकर, विभिन्न योजनाओं की राशि लाभुकों के खाते से निकासी कर रहे हैं. कामोद यादव ने कहा कि यही नहीं, बिचौलियों ने गांव के लोगों के नाम पर एटीएम निकाल कर उसका उपयोग भी कर रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर हमलोगों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
एसएसपी ने दिए जांच का आदेश
मामले में एसएसपी बाबूराम ने कहा कि केवटी थाना क्षेत्र के शाहपुर डीह गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उनके नाम पर बैंक में खाता खुला है और उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है. उन्होंने बताया कि मामले में सदर डीएसपी अनोज कुमार और केवटी थानाध्यक्ष को जांच का निर्देश दिया है.