दरभंगा: रविवार की शाम एनएच 57 पर सदर थाना क्षेत्र में मधुबनी की तरफ से तेज गति से आ रही एक एसयूवी कार करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में कार पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान डीएमसीएच में दम तोड़ दिया. हादसे में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: डॉक्टर पर नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, लोगों ने जमकर की पिटाई
''सभी यात्री बिशनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. जिनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. घायलों को इलाज के लिए पुलिस ने डीएमसीएच में भर्ती कराया है और इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है''- अनोज कुमार, सदर एसडीपीओ
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
दरभंगा सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि कार मधुबनी की तरफ से आ रही थी और उसमें सवार सभी यात्री बिशनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. उन्होंने कहा सदर थाना क्षेत्र में एनएच 57 पर ये कार अनियंत्रित हो गई और करीब 30 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी. उन्होंने कहा कि मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.