दरभंगा: जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दो युवकों की जमकर पिटाई होते देखा जा रहा है. दोनों के हाथ पैर रस्सी से बांधकर जमीन पर लिटा दिया गया है. लोग चारो तरफ से लाठी डंडे बरसा रहे हैं. घटना जिले के पतोर ओपी क्षेत्र के खैरा गांव की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामनंदन सिंह नामक व्यकित शुक्रवार को अपने दरवाजे पर चापाकल लगवा रहे थे. वो बगल में गड्ढे से पानी ले रहे थे. तभी रामप्रवेश सिंह और उनके बेटे कृष्ण मोहन सिंह इसका विरोध करने लगे. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज और नोकझोंक होने लगी.
दो आरोपियों की जमकर पिटाई
देखते ही देखते इस बहस ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद कृष्ण मोहन सिंह ने अपने दर्जनों साथी के साथ रामनंदन सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया. जब ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश किया तो सभी अपराधी मोटरसाईकिल से फरार हो गए. लेकिन ग्रामीणों ने दो अपराधियों को दबोच लिया और हाथ पैर बांध कर उनकी धुनाई करने लगे.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5315036_police.jpg)
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: दुष्कर्म में असफल होने पर युवती को जिंदा जलाया
मामले की होगी जांच
मामले की सूचना मिलते ही पहुंची मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिये डीएमसीएच में भर्ती कराया है. एसएसपी राम बाबू ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ है. अब इनमें कौन कितना दोषी है. ये जांच का विषय है. उन्होंने कहा की जिन लोगों ने दोनों आरोपियों की पिटाई की है उन्हें भी चिन्हित कर उनपर करवाई की जाएगी.