दरभंगा: बिहार शिक्षा परियोजना दरभंगा की ओर से शनिवार को शिक्षा भवन परिसर में जिला स्तरीय टीएलएम और टीएलई मेला रैली सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम पदाधिकारी इंद्रकुमार कर्ण और मुख्य अतिथि डॉक्टर लक्ष्मी कुमार कर्ण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर टीएलएम और टीएलई स्टॉल और तीन विज्ञान प्रदर्शनी को पुरस्कृत किया गया.
'स्वच्छ पानी के लिए बनाया वाटर प्यूरीफायर'
विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने आई छात्रा प्रगति कुमारी ने कहा कि जल की बर्बादी को देखते हुए, हमने वाटर प्यूरीफायर बनाया है. जो फैक्ट्री के गंदे पानी को रिसाइकल कर पीने लायक बनाता है. उन्होंने कहा कि हम अक्सर देखते हैं कि फैक्ट्री और अन्य जगहों से पानी निकलकर सड़क और नदियों में बहकर बर्बाद होता रहता है. जिसे पीने के बाद पशु और लोग तरह-तरह की बीमारियों के शिकार हो जाते हैं. इसको देखते हुए, हमने इस प्रोजेक्ट को बनाया है.
'बच्चों की प्रतिभा उजागर करने के लिए किया कार्यक्रम'
मुख्य अतिथि डॉक्टर लक्ष्मी कुमार कर्ण ने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. ताकि बच्चे के नवाचार को प्रोत्साहन कर उनको एक मंच दिया जा सके. साथ ही टीएलएम और टीएलई का जो स्टॉल लगाया गया है. वह शिक्षकों के जरिए विषय वस्तु को स्पष्ट करने के लिए और उसको रोचक ढंग से प्रस्तुत करने के लिए लगाया गया है.