दरभंगा: जनसाधारण एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में लगी आग मामले में रेल पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हाल ही में रैक प्वाइंट पर जनसाधारण एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में आग लग गई थी. इस घटना की जांच आरपीएफ, एफएसएल और रेलवे के वरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रेल पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. समस्तीपुर में तीनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.
ट्रेनों की निगरानी होगी सख्त
डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा कि दोनों घटनाओं में असामाजिक तत्वों की संलिप्तता पर जांच की जा रही है. आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से जांच में जुटी है. इस कड़ी में तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है. इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके साथ उन्होंने कहा कि रैक प्वाइंट और यार्ड में लगी रेल लाइन की बैरिकेडिंग की जाएगी. अब पटरियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए जाएंगे.
-
#दरभंगा में ड्रैगन बोट प्रतियोगिता: खिलाड़ियों की विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने की है चाहत#BiharNews #ETVbharat #WorldChampionships2019 https://t.co/zDWO19X8sv pic.twitter.com/JKHJficnWx
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#दरभंगा में ड्रैगन बोट प्रतियोगिता: खिलाड़ियों की विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने की है चाहत#BiharNews #ETVbharat #WorldChampionships2019 https://t.co/zDWO19X8sv pic.twitter.com/JKHJficnWx
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019#दरभंगा में ड्रैगन बोट प्रतियोगिता: खिलाड़ियों की विश्व चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने की है चाहत#BiharNews #ETVbharat #WorldChampionships2019 https://t.co/zDWO19X8sv pic.twitter.com/JKHJficnWx
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 1, 2019
दो बोगियों में लगी थी आग
बता दें कि चार सितंबर की रात रैक प्वाइंट पर बिहार संपर्क क्रांति और सात सितंबर की सुबह यार्ड में जनसाधारण एक्सप्रेस के डब्बों में भीषण आग लग गयी थी. इस आग में ट्रेन का डब्बा पूरी तरह जल गया था. रेलवे ने इस घटना की एफएसएल जांच भी कराई है. आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने डब्बों में आग लगाई थी.