ETV Bharat / state

दरभंगा: बिहार संपर्क क्रांति और जन साधारण की बोगियों में आग मामले में 3 गिरफ्तार - Railway Police

दरभंगा रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर लगी आग जनसाधारण एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में आग लग गई थी. इस मामले में रेल पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

दरभंगा
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 7:36 PM IST

दरभंगा: जनसाधारण एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में लगी आग मामले में रेल पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डीआरएम अशोक माहेश्वरी का बयान

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हाल ही में रैक प्वाइंट पर जनसाधारण एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में आग लग गई थी. इस घटना की जांच आरपीएफ, एफएसएल और रेलवे के वरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रेल पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. समस्तीपुर में तीनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

ट्रेनों की निगरानी होगी सख्त
डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा कि दोनों घटनाओं में असामाजिक तत्वों की संलिप्तता पर जांच की जा रही है. आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से जांच में जुटी है. इस कड़ी में तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है. इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके साथ उन्होंने कहा कि रैक प्वाइंट और यार्ड में लगी रेल लाइन की बैरिकेडिंग की जाएगी. अब पटरियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए जाएंगे.

दो बोगियों में लगी थी आग
बता दें कि चार सितंबर की रात रैक प्वाइंट पर बिहार संपर्क क्रांति और सात सितंबर की सुबह यार्ड में जनसाधारण एक्सप्रेस के डब्बों में भीषण आग लग गयी थी. इस आग में ट्रेन का डब्बा पूरी तरह जल गया था. रेलवे ने इस घटना की एफएसएल जांच भी कराई है. आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने डब्बों में आग लगाई थी.

दरभंगा: जनसाधारण एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में लगी आग मामले में रेल पुलिस को सफलता मिली है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डीआरएम अशोक माहेश्वरी का बयान

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हाल ही में रैक प्वाइंट पर जनसाधारण एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में आग लग गई थी. इस घटना की जांच आरपीएफ, एफएसएल और रेलवे के वरीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रेल पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की जा रही है. समस्तीपुर में तीनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

ट्रेनों की निगरानी होगी सख्त
डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा कि दोनों घटनाओं में असामाजिक तत्वों की संलिप्तता पर जांच की जा रही है. आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से जांच में जुटी है. इस कड़ी में तीन युवकों की गिरफ्तारी की गई है. इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसके साथ उन्होंने कहा कि रैक प्वाइंट और यार्ड में लगी रेल लाइन की बैरिकेडिंग की जाएगी. अब पटरियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए जाएंगे.

दो बोगियों में लगी थी आग
बता दें कि चार सितंबर की रात रैक प्वाइंट पर बिहार संपर्क क्रांति और सात सितंबर की सुबह यार्ड में जनसाधारण एक्सप्रेस के डब्बों में भीषण आग लग गयी थी. इस आग में ट्रेन का डब्बा पूरी तरह जल गया था. रेलवे ने इस घटना की एफएसएल जांच भी कराई है. आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने डब्बों में आग लगाई थी.

Intro:दरभंगा। रेलवे यार्ड और रैक प्वाइंट पर लगी जनसाधारण एक्सप्रेस और बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन के डब्बों में लगी आग के मामले में रेल पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन्हें न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है। सोमवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने वहां जली हुई बोगियों का निरीक्षण किया।

Body:डीआरएम ने कहा कि दोनों घटनाओं में असमाजिक तत्वों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से तहकीकात कर रही हैं। क्रम में कुछ सुराग मिला , जिसके बाद तीन युवकों की गिरफ्तारी हुई है। इन लोगों से पूछताछ की जा रही है। उसके आधार पर उन्होंने कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। कुछ और लोगों के पकड़े जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि रैक प्वाइंट और यार्ड से लगी रेल लाइन की बैरिकेडिंग की जाएगी। पटरियों की निगरानी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाए जा रहे हैं।

Conclusion:बता दें कि चार सितंबर की रात रैक प्वाइंट पर रुकी बिहार संपर्क क्रांति और सात सितंबर की सुबह यार्ड में लगी जनसाधारण एक्सप्रेस के डब्बों में भीषण आग लग गयी थी। इस आग में डब्बे पूरी तरह जल कर खाक हो गए थे। रेलवे ने इस घटना की एफएसएल से भी जांच करायी है। आशंका है कि असामाजिक तत्व डब्बों में आग लगाते हैं। इसको लेकर रेलवे सतर्क हुआ है।

बाइट 1- अशोक माहेश्वरी, डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडल

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.