दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले के दोनार स्थित एक फूड्स बिस्किट कंपनी के मालिक एवं विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े अरुण कुमार डीडवानिया के निधन के बाद दधिचि देह दान समिति के सहयोग से 11 जुलाई 2023 को तीसरा नेत्र दान संपन्न हुआ. डीडवानिया की पत्नी कीर्ति डीडवानिया और उनके पुत्र ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि अब वो एक नहीं दो शरीर से दुनिया को देख सकेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार में पिछले 5 वर्षों में 424 नेत्रदान और 380 हुए प्रत्यारोपित
तीसरा नेत्र दान सफल: मौके पर मौजूद बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन दरभंगा शाखा के अध्यक्ष प्रो अशोक पोद्दार ने कहा कि समाजसेवी उद्योगपति बद्री प्रसाद महनसरिया ने जो नेत्रदान की अलख जगाई है, यह उसी का परिणाम है. 3 दिनों पूर्व चंदा देवी पोद्दार के निधन के बाद उनका नेत्रदान उनके पति पवन कुमार पोद्दार ने संपन्न कराया. अब अरुण कुमार डीडवानिया का नेत्रदान संपन्न हुआ.
"जैसे ही हमें अरुण डीडवानिया के मृत्यु की खबर मिली, हम तुरंत मृतक के परिजन उद्योगपति सुनील कुमार मुरारका से संपर्क कर उन्हें नेत्रदान करवाने के लिए प्रयास करने का आग्रह किया, जो सफल हुआ"- मनमोहन सरावगी, सचिव, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी
लगातार बढ़ रहा नेत्रदान का सिलसिला: मनमोहन सरावगी ने कहा कि डीएमसीएच के नेत्र विभाग स्थित नेत्र बैंक के डॉ रणधीर संपर्क कर सभी प्रक्रिया को पूर्ण करवाने का आग्रह किया गया. जिसके बाद उन्होंने तुरंत डॉ नीलेश के नेतृत्व में मृतक के आवास पर भेजा. जहां पहुंचकर टीम ने नेत्रदान पूरा किया. वहीं उन्होंने बताया कि मिडिया की ओर से प्रमुखता से इसे जगह देने और लोगों को जागृत करने की वजह से यह सिलसिला आगे बढ़ रहा है.