ETV Bharat / state

दरभंगा के शहरी क्षेत्रों में अब 13 जगहों पर होगी कोरोना की जांच - दरभंगा में कोरोना के मामले

दरभंगा के शहरी क्षेत्रों में अब 13 जगहों पर कोरोना की जांच होगी. पॉजिटिव मरीजों के आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज कराया किया जाएगा.

दरभंगा
दरभंगा
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 1:50 PM IST

दरभंगा: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दरभंगा शहरी क्षेत्र में 19 जुलाई से 13 स्थलों पर कोरोना की एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा, जिससे कोरोना के पॉजिटिव मामले का तुरंत पता लगाया जा सकेगा. जिसके बाद आइसोलेशन में रखकर मरीजों का इलाज कराया जाएगा. ये बात डीएम डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियो के साथ बैठक में कही.


आपदा प्रबंधन के तरफ से बताया गया कि दरभंगा जिला के केवटी, हायाघाट, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, किरतपुर और कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 30 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं, जिनमें 7 पंचायत पूर्णत और 23 पंचायत आंशिक प्रभावित हैं, जिनमें प्रभावित गांवों की संख्या 119 है और प्रभावित जनसंख्या 1.57 लाख है. अभी तक 9 कच्ची मकान क्षतिग्रस्त हुई हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए बनाए गए 2 कैंप में 1181 लोग अभी भी आश्रय लिए हुए हैं. जिनके लिए कुल 7 स्थलों में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

'मुफ्त में दी जा रही है दवा'

वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रखंड अंचलाधिकारी ने बताया है कि नदी के जलस्तर में गिरावट आ रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आवागमन के लिए मुफ्त में 122 नाव का परिचालन करवाया जा रहा है, जिनमें 98 निजी और 24 सरकारी नाव शामिल हैं. वहीं, जिलाधिकारी ने सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि मेडिकल टीम के तरफ से बाढ़ प्रभावित गांव में प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई जा रही है.

दरभंगा: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दरभंगा शहरी क्षेत्र में 19 जुलाई से 13 स्थलों पर कोरोना की एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा, जिससे कोरोना के पॉजिटिव मामले का तुरंत पता लगाया जा सकेगा. जिसके बाद आइसोलेशन में रखकर मरीजों का इलाज कराया जाएगा. ये बात डीएम डॉ. त्यागराजन ने अधिकारियो के साथ बैठक में कही.


आपदा प्रबंधन के तरफ से बताया गया कि दरभंगा जिला के केवटी, हायाघाट, गौड़ाबौराम, घनश्यामपुर, किरतपुर और कुशेश्वरस्थान पूर्वी के 30 पंचायत बाढ़ प्रभावित हैं, जिनमें 7 पंचायत पूर्णत और 23 पंचायत आंशिक प्रभावित हैं, जिनमें प्रभावित गांवों की संख्या 119 है और प्रभावित जनसंख्या 1.57 लाख है. अभी तक 9 कच्ची मकान क्षतिग्रस्त हुई हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए गए बनाए गए 2 कैंप में 1181 लोग अभी भी आश्रय लिए हुए हैं. जिनके लिए कुल 7 स्थलों में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

'मुफ्त में दी जा रही है दवा'

वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रखंड अंचलाधिकारी ने बताया है कि नदी के जलस्तर में गिरावट आ रही है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आवागमन के लिए मुफ्त में 122 नाव का परिचालन करवाया जा रहा है, जिनमें 98 निजी और 24 सरकारी नाव शामिल हैं. वहीं, जिलाधिकारी ने सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होने कहा कि मेडिकल टीम के तरफ से बाढ़ प्रभावित गांव में प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.