दरभंगा(केवटी): जिले के केवटी थाना क्षेत्र के लदारी गांव में एक छात्र की मृत्यु सर्पदंश से हो गई. मृतक की पहचान लदारी निवासी सुधीर चौधरी का 11 वर्षीय पुत्र विक्की चौधरी के रुप में हुई है. घटना के संदर्भ में बताया गया कि बीती रात अपने घर में सोया था. इसी दौरान किसी जहरीले सांप ने डस लिया.
सर्पदंश से किशोर की मौत
रात में विक्की के परिजन ठीक से समझ नहीं पाये और जहर फैल गया. सुबह जब उसे सीएचसी केवटी लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत बताया. परिजनों ने बताया कि मृतक के बाएं पैर में दो कटे का निशान साफ दिख रहा था और कटे जगह पर काला हो गया था. विक्की की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
नहीं मिल सकेगी सहायता राशि
विक्की के पिता दिल्ली में किसी प्राइवेट सेक्टर में काम करते हैं. गांव के सरपंच राखी देवी, पूर्व मुखिया दिनेश मिश्र, राजेश ठाकुर, विनय कुमार मिश्र, सोहन कुमार झा सहित अन्य लोगों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया. वहीं, इस संदर्भ सीओ अजीत कुमार झा ने बताया कि मृतक को आपदा प्रबंधन मद से कोई सहायता राशि नहीं मिल पायेगी. बाढ़ के समय अगर सांप काटता तो वह लाभ दिया जा सकता था. लेकिन अभी बाढ़ नहीं है तो यह लाभ नहीं मिल पायेगा.