ETV Bharat / state

दरभंगा: चुनाव प्रभावित करने वाले शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी - दरभंगा समाचार

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इसे लेकर जिले के सभी एसडीपीओ को चुनाव प्रभावित करने वाले शातिर अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही जिले में मास्क न पहनने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर जुर्माना की वसूली भी की गई है.

take action against vicious criminals who influence assembly election
अराजक तत्वों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:01 AM IST

दरभंगा: जिले के मिथिला क्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर जिले के सभी एसडीपीओ को चुनाव प्रभावित करने वाले शातिर अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने सीसीए-3, सीसीए-12 में अलग-अलग प्रस्ताव बनाने का निर्देश जारी किया है. इसमें जिला बदर थाना पर उपस्थित होकर हाजिरी लगाने और जेल भेजे जाने वाले शातिरों का आपराधिक इतिहास भी संलग्न करने का आदेश दिया है.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश
चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर अभी से निरोधात्मक कार्रवाई करने में तेजी लाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही सभी पर अधिक से अधिक राशि का बंधपत्र लेने को कहा गया है. वहीं पिछले चुनाव में जिन व्यक्तियों ने चुनाव में बाधा डालने का प्रयास किया था, उन्हें भी चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा गया है.

इसके साथ ही चुनाव में बाहर से आने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या में वृद्धि होने की बात कही गई. इसे देखते हुए उन्होंने वाहनों की संख्या में वृद्धि और ठहरने के लिए बिरहद स्थल पर रखने की व्यवस्था करने को कहा है, जिससे कोरोना महामारी से सभी सुरक्षाकर्मियों को बचाया जा सकें.

मास्क न पहनने वाले के विरुद्ध कार्रवाई
आईजी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान दरभंगा जिले में 14 मुख्य आरोपी सहित 60 आरोपियों, मधुबनी जिले में 7 मुख्य आरोपी सहित 96 आरोपियों और समस्तीपुर जिले में 8 मुख्य आरोपियों सहित 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यातायात नियमों के उल्लंघन और मास्क न पहनने को लेकर जिले में 3 लाख 79 हजार, 900 मधुबनी जिले में 64 हजार 500, समस्तीपुर जिले में 3 लाख 89 हजार 500 रुपये जुर्माने की वसूली की गई है. वहीं दरभंगा जिले में 326 लीटर, मधुबनी जिले में 417 लीटर, समस्तीपुर जिले में 16434 लीटर विदेशी शराब जप्त किए गए हैं. वही मधुबनी जिले में 3096 लीटर, दरभंगा जिला में 137 लीटर, समस्तीपुर जिले में 110 लीटर देसी शराब जप्त किया गया है. इसके साथ ही मिथिला क्षेत्र में 48 वाहन भी जब्त किया गया हैं.

दरभंगा: जिले के मिथिला क्षेत्र के आईजी अजिताभ कुमार ने दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर जिले के सभी एसडीपीओ को चुनाव प्रभावित करने वाले शातिर अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने सीसीए-3, सीसीए-12 में अलग-अलग प्रस्ताव बनाने का निर्देश जारी किया है. इसमें जिला बदर थाना पर उपस्थित होकर हाजिरी लगाने और जेल भेजे जाने वाले शातिरों का आपराधिक इतिहास भी संलग्न करने का आदेश दिया है.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश
चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर अभी से निरोधात्मक कार्रवाई करने में तेजी लाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही सभी पर अधिक से अधिक राशि का बंधपत्र लेने को कहा गया है. वहीं पिछले चुनाव में जिन व्यक्तियों ने चुनाव में बाधा डालने का प्रयास किया था, उन्हें भी चिन्हित कर कार्रवाई करने को कहा गया है.

इसके साथ ही चुनाव में बाहर से आने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या में वृद्धि होने की बात कही गई. इसे देखते हुए उन्होंने वाहनों की संख्या में वृद्धि और ठहरने के लिए बिरहद स्थल पर रखने की व्यवस्था करने को कहा है, जिससे कोरोना महामारी से सभी सुरक्षाकर्मियों को बचाया जा सकें.

मास्क न पहनने वाले के विरुद्ध कार्रवाई
आईजी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान दरभंगा जिले में 14 मुख्य आरोपी सहित 60 आरोपियों, मधुबनी जिले में 7 मुख्य आरोपी सहित 96 आरोपियों और समस्तीपुर जिले में 8 मुख्य आरोपियों सहित 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यातायात नियमों के उल्लंघन और मास्क न पहनने को लेकर जिले में 3 लाख 79 हजार, 900 मधुबनी जिले में 64 हजार 500, समस्तीपुर जिले में 3 लाख 89 हजार 500 रुपये जुर्माने की वसूली की गई है. वहीं दरभंगा जिले में 326 लीटर, मधुबनी जिले में 417 लीटर, समस्तीपुर जिले में 16434 लीटर विदेशी शराब जप्त किए गए हैं. वही मधुबनी जिले में 3096 लीटर, दरभंगा जिला में 137 लीटर, समस्तीपुर जिले में 110 लीटर देसी शराब जप्त किया गया है. इसके साथ ही मिथिला क्षेत्र में 48 वाहन भी जब्त किया गया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.