दरभंगा: भाजपा के सेवा और समर्पण अभियान में शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (MP Sushil Modi) दरभंगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 150 करोड़ की लागत से बन रही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और एम्स निर्माण (Darbhanga AIIMS) स्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद बाद मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि संवेदक से बात करने पर पता चला कि भवन को पूर्ण करने में आर्थिक कठिनाइयां हो रही है. इस संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पर बात करूंगा.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पैदल ही पहुंचे CM नीतीश.. कटाव क्षेत्र में मरम्मती के निर्देश
वहीं सुशील मोदी ने कहा कि भारत सरकार ने दरभंगा में एम्स निर्माण की घोषणा की है. जिसमें राज्य सरकार को 200 एकड़ जमीन देना है. उसकी क्या स्थिति है उसको भी हमने देखा है. एम्स निर्माण के लिए राज्य सरकार ने जो जमीन दी है. वह जमीन खाली नहीं है. पहले से कई भवन बने हुए हैं. उसको कहां शिफ्ट किया जाए, ताकि वहां निर्माण कार्य शुरू किया जा सके.
उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि डीएमसीएच के बगल में ही एम्स का निर्माण हो तो ज्यादा बेहतर होगा. किसी कार्य को शुरू करने में प्रारंभिक कठनाइयां होती है. एक बार उसका समाधान हो जाता है तो तेजी से निर्माण कार्य प्रारंभ होता है. इन सारे मामलों का समाधान करना बहुत ही आवश्यक है. इस संदर्भ में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री व बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से बात करूंगा.
सुशील मोदी ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का 20% काम बचा हुआ है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस वित्तीय वर्ष के अंदर या कार्य पूरा हो जाएगा. वही उन्होंने कहा कि एम्स के निर्माण स्थल पर मिट्टीकरण के लिए बिहार सरकार ने 12 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है. जिसका टेंडर हो गया है और जल्द ही निर्माण स्थल पर मिट्टीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सवालः 'सर.. नीति आयोग की रिपोर्ट पर क्या कहेंगे?' CM नीतीश कुमार का जवाब- 'पता नहीं'