दरभंगा: कोरोना महामारी के समय में डाक विभाग ने जिले के लोगों तक काफी सुविधाएं पहुंचाई. डाक विभाग ने जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक सेवाएं मुहैया करवाई. वहीं, अब डाक विभाग की ओर से एक नई पहल की जा रही है. दरभंगा डाक प्रमंडल के कैंपस में सुकन्या समृद्धि वाटिका बनाई जा रही है. इसका उद्घाटन 9 जून को किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि इस वाटिका को फूल-पौधे के साथ मिथिला पेंटिंग से भी सजाया जाएगा. इस वाटिका में सुकन्या समृद्धि योजना के साथ माई स्टांप योजना और डाक विभाग की अन्य लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी आकर्षक ढंग से दी जाएगी.
लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी वाटिका
दरभंगा डाक प्रमंडल के अधीक्षक यूसी प्रसाद ने बताया कि इस वाटिका को नारी सशक्तीकरण के नाम समर्पित किया जाएगा. 9 जून को 9 बजकर 9 मिनट पर 9 कन्याओं का खाता खोलकर इस वाटिका का उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस वाटिका का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को डाक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है. जिसके लिए ये वाटिका लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी.
डाक विभाग की उपलब्धि से कर्मचारी काफी उत्साहित
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण जारी लॉक डाउन में डाक विभाग ने जिले में 68 हजार लोगों के साथ लेन-देन किया. इसके अलावा 78 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोले गए. इस दौरान डाक विभाग 'पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील' वाहन के माध्यम से दूर-दराज के लोगों तक बैंकिंग और डाक सेवाएं पहुंचाी. विभाग के इस उपलब्धि से डाक कर्मियों में काफी उत्साह है.