ETV Bharat / state

दरभंगा में डाक विभाग की नई पहल, प्रमंडलीय डाक परिसर में बन रही है सुकन्या समृद्धि वाटिका

दरभंगा डाक प्रमंडल के परिसर में सुकन्या समृद्धि वाटिका की शुरुआत की जा रही है. इसका उद्घाटन 9 जून को किया जाएगा. इसमें 9 कन्याओं का खाता खोला जाएगा. साथ ही इस वाटिका को नारी सशक्तीकरण के नाम समर्पित किया जाएगा.

sukanya samriddhi vatika is being built in darbhanga divisional postal complex
दरभंगा डाक विभाग परिसर में सुकन्या समृद्धि वाटिका की शुरुआत
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 5:19 PM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी के समय में डाक विभाग ने जिले के लोगों तक काफी सुविधाएं पहुंचाई. डाक विभाग ने जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक सेवाएं मुहैया करवाई. वहीं, अब डाक विभाग की ओर से एक नई पहल की जा रही है. दरभंगा डाक प्रमंडल के कैंपस में सुकन्या समृद्धि वाटिका बनाई जा रही है. इसका उद्घाटन 9 जून को किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि इस वाटिका को फूल-पौधे के साथ मिथिला पेंटिंग से भी सजाया जाएगा. इस वाटिका में सुकन्या समृद्धि योजना के साथ माई स्टांप योजना और डाक विभाग की अन्य लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी आकर्षक ढंग से दी जाएगी.

sukanya samriddhi vatika is being built in darbhanga divisional postal complex
बनाई जा रही सुकन्या समृद्धि वाटिका

लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी वाटिका
दरभंगा डाक प्रमंडल के अधीक्षक यूसी प्रसाद ने बताया कि इस वाटिका को नारी सशक्तीकरण के नाम समर्पित किया जाएगा. 9 जून को 9 बजकर 9 मिनट पर 9 कन्याओं का खाता खोलकर इस वाटिका का उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस वाटिका का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को डाक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है. जिसके लिए ये वाटिका लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी.

sukanya samriddhi vatika is being built in darbhanga divisional postal complex
दरभंगा प्रमंडलीय डाक परिसर में बन रही सुकन्या समृद्धि वाटिका

डाक विभाग की उपलब्धि से कर्मचारी काफी उत्साहित

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण जारी लॉक डाउन में डाक विभाग ने जिले में 68 हजार लोगों के साथ लेन-देन किया. इसके अलावा 78 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोले गए. इस दौरान डाक विभाग 'पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील' वाहन के माध्यम से दूर-दराज के लोगों तक बैंकिंग और डाक सेवाएं पहुंचाी. विभाग के इस उपलब्धि से डाक कर्मियों में काफी उत्साह है.

दरभंगा: कोरोना महामारी के समय में डाक विभाग ने जिले के लोगों तक काफी सुविधाएं पहुंचाई. डाक विभाग ने जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक सेवाएं मुहैया करवाई. वहीं, अब डाक विभाग की ओर से एक नई पहल की जा रही है. दरभंगा डाक प्रमंडल के कैंपस में सुकन्या समृद्धि वाटिका बनाई जा रही है. इसका उद्घाटन 9 जून को किया जाएगा.

बताया जा रहा है कि इस वाटिका को फूल-पौधे के साथ मिथिला पेंटिंग से भी सजाया जाएगा. इस वाटिका में सुकन्या समृद्धि योजना के साथ माई स्टांप योजना और डाक विभाग की अन्य लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी आकर्षक ढंग से दी जाएगी.

sukanya samriddhi vatika is being built in darbhanga divisional postal complex
बनाई जा रही सुकन्या समृद्धि वाटिका

लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी वाटिका
दरभंगा डाक प्रमंडल के अधीक्षक यूसी प्रसाद ने बताया कि इस वाटिका को नारी सशक्तीकरण के नाम समर्पित किया जाएगा. 9 जून को 9 बजकर 9 मिनट पर 9 कन्याओं का खाता खोलकर इस वाटिका का उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस वाटिका का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को डाक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है. जिसके लिए ये वाटिका लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी.

sukanya samriddhi vatika is being built in darbhanga divisional postal complex
दरभंगा प्रमंडलीय डाक परिसर में बन रही सुकन्या समृद्धि वाटिका

डाक विभाग की उपलब्धि से कर्मचारी काफी उत्साहित

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण जारी लॉक डाउन में डाक विभाग ने जिले में 68 हजार लोगों के साथ लेन-देन किया. इसके अलावा 78 हजार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते खोले गए. इस दौरान डाक विभाग 'पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील' वाहन के माध्यम से दूर-दराज के लोगों तक बैंकिंग और डाक सेवाएं पहुंचाी. विभाग के इस उपलब्धि से डाक कर्मियों में काफी उत्साह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.