दरभंगा: बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से प्रवासी मजदूरों को लेकर जारी पत्र के बाद राज्य में बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस क्रम में लालू के हनुमान सह बहादुरपुर विधानसभा के राजद विधायक भोला यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि ये कहीं से भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. इसका हमारी पार्टी पुरजोर तरीके से विरोध करती है. इसलिए हमलोगों ने आज थाली पीटकर इसका विरोध जताया.
सरकार की नीति और नीयत साफ नहीं
राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि जिस तरह की नीति और नियत सरकार की है उससे साफ लगता है कि ये लोग प्रवासी मजदूरों को सही नजरियों से नहीं देख रहे हैं. इसलिए हमारी पार्टी ने विरोध करने का निर्णय लिया.
गरीब मजदूरों के साथ हो रहा मजाक
वहीं, राजद विधायक भोला यादव ने कहा कि एनडीए के लोग गरीब मजदूरों के साथ मजाक कर रहे हैं. हमारे गरीब मजदूर भूख से मर रहे हैं. प्रदेश आने के लिए सरकार की तरफ से जो व्यवस्था होनी चाहिए थी, वे सभी व्यवस्थाएं सरकार ने नहीं की है. लोग अपनी बदौलत घर पहुंच रहे हैं. इसके आलावा पुलिस मुख्यालय की तरफ से चिट्ठी जारी किया जा रहा है कि ये लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, किसी समय ये लोग अपराध कर सकते हैं. इसीलिए इन लोगों पर निगरानी रखी जाए.