दरभंगा: महागठबंधन से टिकट मिलने के बाद अब्दुल बारी सिद्दीकी पहली बार दरभंगा पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं, उन्होंने अपने बयान में पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी को पिछले लोकसभा चुनाव में हरवाने और इस दफा उनका टिकट काटने के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फातमी को पिछले लोकसभा चुनाव में केवल मेरे विधानसभा क्षेत्र अलीनगर से ही लीडिंग वोट मिले थे. उन्होंने कहा कि चुनाव में टिकट के बहुत से दावेदार होते हैं. लेकिन टिकट सिर्फ एक को ही मिलता है. फातमी के इस आरोप पर कि उनका टिकट सिद्दीकी ने कटवाया, उन्होंने कहा कि वे बहुत कमजोर आदमी हैं.
कोई भी तमाचा मार सकता है
सिद्दीकी ने कहा कि वो इतने कमजोर हैं कि कोई भी उन्हें तमाचा मार सकता है और कितना भी बड़ा आरोप उनपर लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि फातमी जानते हैं कि पार्टी ने उन्हें कितनी इज्जत दी है. इसलिये उन्हें विश्वास है कि फातमी पार्टी से बगावत कर नामांकन नहीं करेंगे,
अर्जुन की तरह साधा है निशाना
आरजेडी नेता ने कहा कि फिलहाल उनकी आंख अर्जुन की तरह चिड़िया की पुतली पर लगी है. उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें कमजोर प्रत्याशी समझते हैं वे भ्रम में हैं. वे बड़े अंतर से यह चुनाव जीतेंगे.
![rjd leader](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/bh-dar-vijay-siidiqui-ka-swagat_31032019175317_3103f_01408_683.jpg)
फातमी के आरोप पर प्रतिक्रिया
बता दें कि चार बार दरभंगा का सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने दो दिन पहले एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. पीसी में उन्होंने सिद्दीकी पर कहा था कि उनका टिकट कटवाने और उन्हें पिछला चुनाव हरवाने का आरोप लगाया था. इसपर सिद्दीकी ने बहुत सधी जुबान में अपनी प्रतिक्रिया दी.