दरभंगा: राज्य सरकार द्वारा 50 वर्ष उम्र पूरा कर चुके राज्य कर्मियों को अक्षम कर्मी कह कर जबरन सेवानिवृत्त करने के विरोध में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा दरभंगा ने प्रतिवाद मार्च निकाला. प्रतिवाद मार्च के बाद समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सरकारी पत्र की प्रति को जलाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
''राज्य सरकार कर्मचारियों के दमन की कार्रवाई तेज करेगी तो बिहार के कर्मचारी संगठन चुप नहीं रहेंगे और आंदोलन तेज करने पर विवश होंगे. राज्य सरकार संविदा पर बहाल कर्मियों के साथ भी सौतेला व्यवहार कर रही है. संविदा पर कार्यरत कर्मियों को नियमित नियुक्ति के अवसर पर प्राथमिकता देने की बात सिर्फ झूठ का पिटारा है''-
फूल कुमार झा, जिला मंत्री महासंघ दरभंगा
राज्य कर्मियों में भारी आक्रोश
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार रिक्त पदों पर बहाली नहीं करेगी. उल्टे कार्यरत कर्मचारियों को बिहार सेवा संहिता के नियम 43 के आर मे 50 वर्ष की उम्र सीमा पार कर चुके कर्मी को अक्षम बताकर जबरन सेवानिवृत्ति कराना चाह रहे हैं. जिसके खिलाफ बिहार राज्य के कर्मी भारी आक्रोश में है.