दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के सुदूर स्थित हरिहरपुर गांव में विजयादशमी के मौके पर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मिलान स्पोर्टिंग क्लब बरौनी और बेगूसराय की टीम ने चंद्रवाना स्पोर्टस क्लब नाहस और मधुबनी को 5-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
हरिहरपुर को सैनिकों का गांव भी कहा जाता है. कभी दरभंगा को फुटबॉल की नर्सरी माना जाता था. इस शहर में मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग जैसे क्लबों के खिलाड़ी खेलने आते थे, लेकिन अब सब कुछ बदल चुका है. शहर में भले ही यह परंपरा खत्म हो गयी हो, लेकिन इस खेल संस्कृति को पिछले 38 साल से हरिहरपुर गांव ने जिंदा रखा है. यहां हर साल दुर्गापूजा पर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होता है.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4695823_wqewqwe.jpg)
यहां 1981 से हो रहा है मैच
हरिहरपुर पूर्वी के सरपंच अब्दुल रजाक ने बताया कि मां जगदंबा ग्राउंड, हरिहरपुर उत्तर बिहार का एकमात्र ग्राउंड है. जिसे फुटबॉल मैच के लिये मेटेंन रखा जाता है. यहां दुर्गापूजा के अवसर पर 1981 से हर साल राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता होती है. उन्होंने बताया कि इस गांव के युवकों में फुटबॉल के साथ सैनिक बनकर देश की सेवा करने का जुनून सवार है. उन्होंने बताया कि इस ग्राउंड में प्रैक्टिस कर हर साल 10-12 नौजवान आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में भर्ती होते हैं. इसलिए इसे जिले में सैनिकों का गांव भी कहा जाता है.
![darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4695823_t45454.jpg)
मां जगदंबा ग्राउंड में स्टेडियम बनाने की मांग
वहीं, प्रदेश भाजपा क्रीड़ा मंच के सह संयोजक हेमंत कुमार झा ने सरकार से इस ऐतिहासिक ग्राउंड में स्टेडियम बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हर प्रखंड में एक स्टेडियम बनाने की सरकार की योजना है, लेकिन स्टेडियम वहां बनना चाहिए जहां खेल के प्रति लोगों में उत्साह हो. लिहाजा हरिहरपुर के ग्राउंड में ही स्टेडियम बनना चाहिए.
खिलाड़ियों ने की तारीफ
वहीं, विजेता टीम मिलान स्पोर्टस क्लब बरौनी के कप्तान मो. सरफराज आलम ने इस ग्राउंड और यहां के फुटबॉल प्रेमियों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने मैदान को मेंटेन करके रखा है. उत्तर बिहार में ऐसा कोई ग्राउंड नहीं है जिस पर इतनी अच्छी घास हो. वे पिछले तीन साल से यहां आ रहे हैं. हर साल यह मैदान और ज्यादा बेहतर होता जा रहा है.
राज्य की 8 टीमों ने लिया था भाग
बता दें कि, इस बार की प्रतियोगिता में राज्य की आठ टीमें शामिल हुई थीं. इनमें मिलान स्पोर्टिंग क्लब बरौनी, साइक्लोन फुटबॉल क्लब मधुबनी, मिथिला स्पोर्टस क्लब दरभंगा, यंग स्टार पटोरी, समस्तीपुर, एलेवन स्टार मोकामा, पटना, हरिहरपुर स्पोर्टस क्लब, दरभंगा, चंद्रवाना स्पोर्ट क्लब नाहस, मधुबनी और एनएससी किशनपुर की टीमों ने शिरकत की थी.