ETV Bharat / state

खुशखबरी: दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट 8 नवंबर से, स्पाइस जेट ने शुरू की बुकिंग - आठ नवंबर से दरभंगा एयरपोर्ट से सेवा शुरू

बिहार में दरभंगा एयरपोर्ट से अब आप नवंबर से फ्लाइट से सफर कर सकेंगे. दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए दैनिक उड़ानों की एडवांस बुकिंग सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगी. छठ त्योहार से पहले, नवंबर के पहले सप्ताह में उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा.

Spice Jet
Spice Jet
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:49 AM IST

Updated : Sep 21, 2020, 10:07 AM IST

दरभंगा: उड़ान योजना के तहत यात्री सेवा के लिए तैयार हो रहे दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर से फ्लाइट की सेवा शुरू हो जाएगी. इसी के साथ, आज से स्पाइस जेट ने दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 12 सितंबर को दरभंगा हवाईअड्डे का निरिक्षण किया था और कहा था कि निर्माण का अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है. छठ पूजा से पहले यानी नवंबर के पहले सप्ताह में यहां से विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा.

टिकट
टिकट

उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान
हरदीप सिंह पुरी ने ये भी कहा था कि, यह उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान साबित होगा. विमानों के आगमन व प्रस्थान हॉल, चेक-इन सुविधा, कन्वेयर बेल्ट आदि पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं, जो भी अन्य कार्य बाकी बचे हैं, वे अक्टूबर तक पूरा कर लिए जाएंगे. इसी के साथ, उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को भी निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

आइए जानते हैं स्पाइस जेट की वेबसाइट के अनुसार दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के प्रस्थान और फिर इन शहरों से दरभंगा आगमन का पूरा शेड्यूल क्या है :

दरभंगा से दिल्ली- 11.45-13.30.
दिल्ली से दरभंगा- 14.10-15.55

दरभंगा से मुंबई- 12.40-15.10
मुंबई से दरभंगा- 09.40-12.10

दरभंगा से बेंगलुरू- 16.25-18.55
बेंगलुरू से दरभंगा- 08.45-11.15

बुक की जाने वाली टिकटों के दाम
बुक की जाने वाली टिकटों के दाम
बता दें कि वायुसेना के इस एयरपोर्ट पर सिविल उड़ानों के लिए निर्माण कार्य का भूमि पूजन दिसंबर 2018 में हुआ था. उस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई वीआईपी मौजूद थे. घोषणा की गई थी कि मार्च 2019 से यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब चुनावी साल में इसे पूरा किया जा रहा है. इस खबर के बाद मिथिलांचल में खुशी की लहर है.

दरभंगा: उड़ान योजना के तहत यात्री सेवा के लिए तैयार हो रहे दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर से फ्लाइट की सेवा शुरू हो जाएगी. इसी के साथ, आज से स्पाइस जेट ने दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 12 सितंबर को दरभंगा हवाईअड्डे का निरिक्षण किया था और कहा था कि निर्माण का अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है. छठ पूजा से पहले यानी नवंबर के पहले सप्ताह में यहां से विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा.

टिकट
टिकट

उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान
हरदीप सिंह पुरी ने ये भी कहा था कि, यह उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान साबित होगा. विमानों के आगमन व प्रस्थान हॉल, चेक-इन सुविधा, कन्वेयर बेल्ट आदि पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं, जो भी अन्य कार्य बाकी बचे हैं, वे अक्टूबर तक पूरा कर लिए जाएंगे. इसी के साथ, उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को भी निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

आइए जानते हैं स्पाइस जेट की वेबसाइट के अनुसार दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के प्रस्थान और फिर इन शहरों से दरभंगा आगमन का पूरा शेड्यूल क्या है :

दरभंगा से दिल्ली- 11.45-13.30.
दिल्ली से दरभंगा- 14.10-15.55

दरभंगा से मुंबई- 12.40-15.10
मुंबई से दरभंगा- 09.40-12.10

दरभंगा से बेंगलुरू- 16.25-18.55
बेंगलुरू से दरभंगा- 08.45-11.15

बुक की जाने वाली टिकटों के दाम
बुक की जाने वाली टिकटों के दाम
बता दें कि वायुसेना के इस एयरपोर्ट पर सिविल उड़ानों के लिए निर्माण कार्य का भूमि पूजन दिसंबर 2018 में हुआ था. उस समय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई वीआईपी मौजूद थे. घोषणा की गई थी कि मार्च 2019 से यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अब चुनावी साल में इसे पूरा किया जा रहा है. इस खबर के बाद मिथिलांचल में खुशी की लहर है.
Last Updated : Sep 21, 2020, 10:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.