दरभंगा: उड़ान योजना के तहत यात्री सेवा के लिए तैयार हो रहे दरभंगा एयरपोर्ट से आठ नवंबर से फ्लाइट की सेवा शुरू हो जाएगी. इसी के साथ, आज से स्पाइस जेट ने दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 12 सितंबर को दरभंगा हवाईअड्डे का निरिक्षण किया था और कहा था कि निर्माण का अधिकांश काम लगभग पूरा हो चुका है. छठ पूजा से पहले यानी नवंबर के पहले सप्ताह में यहां से विमानों का संचालन शुरू हो जाएगा.
उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान
हरदीप सिंह पुरी ने ये भी कहा था कि, यह उत्तर बिहार के 22 जिलों के लिए वरदान साबित होगा. विमानों के आगमन व प्रस्थान हॉल, चेक-इन सुविधा, कन्वेयर बेल्ट आदि पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं, जो भी अन्य कार्य बाकी बचे हैं, वे अक्टूबर तक पूरा कर लिए जाएंगे. इसी के साथ, उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को भी निर्माण कार्य की गति बढ़ाने के निर्देश दिए थे.
आइए जानते हैं स्पाइस जेट की वेबसाइट के अनुसार दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के प्रस्थान और फिर इन शहरों से दरभंगा आगमन का पूरा शेड्यूल क्या है :
दरभंगा से दिल्ली- 11.45-13.30.
दिल्ली से दरभंगा- 14.10-15.55
दरभंगा से मुंबई- 12.40-15.10
मुंबई से दरभंगा- 09.40-12.10
दरभंगा से बेंगलुरू- 16.25-18.55
बेंगलुरू से दरभंगा- 08.45-11.15