ETV Bharat / state

दरभंगा: मरणासन्न भिखारी की जान बचाने के लिए 'देवदूत' बन कर आए सामाजिक कार्यकर्ता - दरभंगा रेलवे स्टेशन

कोरोना काल में एक तरफ जहां बीमारी का खतरा है. वहीं, भिखारियों के खाने पीने तक पर भी आफत आ गई है. भिखारी खाने के बिना मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए हैं.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 12:38 PM IST

दरभंगाः कोरोना महामारी के दौरान सड़क पर रहनेवाले अनाथ और बेसहारा लोगों की जिंदगी पर आफत आ गई है. ऐसे में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता उनके लिए देवदूत बन कर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया. जहां गंभीर रूप से बीमार और मरणासन्न पड़े भिखारी को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज कल्याण विभाग की मदद से इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया.

चलने-फिरने से मजबूर
जानकारी के अनुसार आकाशवाणी दरभंगा के पीछे कई दिनों से एक असहाय, बीमार भिखारी पड़ा था. उसके एक पैर में गंभीर घाव हो गया है. करीब 50 साल का ये व्यक्ति कोरोना काल के दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन के आस-पास लोगों से मांग कर खाना खा रहा था. पिछले एक सप्ताह से पैर में गंभीर घाव के बाद चलने-फिरने से मजबूर होने के बाद वह आकाशवाणी के पीछे सड़क किनारे गिर गया.

darbhanga
अस्पताल में भर्ती मरीज

अस्पताल में चल रहा इलाज
सड़क किनारे पड़े भिखारी को कुछ लोग दूर से खाना-पानी दे रहे थे. उसकी स्थिति गंभीर होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. उसके बाद कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से उसे इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. फिलहाल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डीएम ने दिया निर्देश
मानव सेवा समिति के सदस्य उज्जवल कुमार ने बताया कि डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम के निर्देश पर बीमार व्यक्ति को डीएमसीएच पहुंचाया गया. वहां उसे भर्ती करने से स्वास्थ्य प्रबंधक ने मना कर दिया और वापस वहीं छोड़ आने को कहा जहां से उसे लाया गया था. इसके बाद उन लोगों ने फिर से डीएम और अस्पताल अधीक्षक को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बीमार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दरभंगाः कोरोना महामारी के दौरान सड़क पर रहनेवाले अनाथ और बेसहारा लोगों की जिंदगी पर आफत आ गई है. ऐसे में शहर के सामाजिक कार्यकर्ता उनके लिए देवदूत बन कर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया. जहां गंभीर रूप से बीमार और मरणासन्न पड़े भिखारी को सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समाज कल्याण विभाग की मदद से इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचाया.

चलने-फिरने से मजबूर
जानकारी के अनुसार आकाशवाणी दरभंगा के पीछे कई दिनों से एक असहाय, बीमार भिखारी पड़ा था. उसके एक पैर में गंभीर घाव हो गया है. करीब 50 साल का ये व्यक्ति कोरोना काल के दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन के आस-पास लोगों से मांग कर खाना खा रहा था. पिछले एक सप्ताह से पैर में गंभीर घाव के बाद चलने-फिरने से मजबूर होने के बाद वह आकाशवाणी के पीछे सड़क किनारे गिर गया.

darbhanga
अस्पताल में भर्ती मरीज

अस्पताल में चल रहा इलाज
सड़क किनारे पड़े भिखारी को कुछ लोग दूर से खाना-पानी दे रहे थे. उसकी स्थिति गंभीर होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. उसके बाद कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से उसे इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. फिलहाल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

डीएम ने दिया निर्देश
मानव सेवा समिति के सदस्य उज्जवल कुमार ने बताया कि डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम के निर्देश पर बीमार व्यक्ति को डीएमसीएच पहुंचाया गया. वहां उसे भर्ती करने से स्वास्थ्य प्रबंधक ने मना कर दिया और वापस वहीं छोड़ आने को कहा जहां से उसे लाया गया था. इसके बाद उन लोगों ने फिर से डीएम और अस्पताल अधीक्षक को इसकी सूचना दी. जिसके बाद बीमार व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.