दरभंगा: बिहार के दरभंगा में नई दिल्ली से चलकर आने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन में धुंआ निकलने से अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन के एस2 कोच के ब्रेक वाइंडिंग की वजह से अचानक धुंआ निकलने लगा जिसे देख ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया. लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इसे तत्काल बंद कर दिया. जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. इस घटना की पुष्टि समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने की है.
ब्रेक वाइंडिंग की वजह से निकला धुआं: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नई दिल्ली से चलकर बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट दरभंगा आ रही थी. उसी क्रम में थलवारा स्टेशन से कुछ ही दूरी के बाद एस2 बोगी के ब्रेक वाइंडिंग की वजह धुआं निकलने लगा. जिसे देखकर ट्रेन में सवार लोगों के बीच हड़कंप मच गया. करीब 15 मिनट तक गाड़ी ठहरी रही. जिसके बाद रेलवे की ओर से बताया गया कि ट्रेन में आग नहीं लगी थी बल्कि ब्रेक वाइंडिंग से धुंआ निकला था.
क्यों निकला धुंआ: वहीं समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि थलवारा स्टेशन के पास बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट के कोच संख्या एस2 में ब्रेक वाइंडिंग की वजह से धुंआ निकला था. इस धुंए पर फौरन कबू पा लिया गया था. करीब 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. यात्रियों के बीच कोई अफरा-तफरी की स्थिति नहीं बनी थी. पहिए के बीच में ब्रेक शू के सटने की वजह से कई बार ऐसा हो जाता है.
"थलवारा स्टेशन के पास बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट के कोच संख्या एस2 में ब्रेक वाइंडिंग की वजह से धुंआ निकलने की घटना सामने आई थी. पहिए के बीच में ब्रेक शू के सटने की वजह से कई बार ऐसा हो जाता है. इस धुंए पर फौरन कबू पा लिया गया था. करीब 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया."- आलोक अग्रवाल, डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडल