दरभंगा: राज्य सरकार के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव ने बुधवार को बहादुरपुर प्रखंड के राजकीय अम्बेदकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं के पठन-पाठन, उनके रहने की व्यवस्था, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली.
विद्यालय के लिए मिलेगी 4 एकड़ भूमि
निरीक्षण के दौरान स्कूल की प्राचार्य पूनम कुमारी ने बताया कि यह विद्यालय किराये के मकान में चल रहा है. जिस पर मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव ने जानकारी दी कि इसके स्थायी निदान के लिए हनुमाननगर प्रखंड के पटोरी गांव में 4 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर ली गई है. जल्द ही वहां निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.
'182 छात्राएं स्कूल आती हैं'
आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्य पूनम कुमारी ने कहा कि छात्रावास में 400 छात्राएं रहने की सुविधा हैं. लेकिन वर्तमान समय में 308 छात्राएं ही नामांकित हैं. जिसमें मात्र 182 छात्राएं स्कूल आती हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि किस तरह से मंत्री ने पूरे स्कूल का निरीक्षण किया.