दरभंगा: जिले के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि का दीक्षांत समारोह नवंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित होगा. सोमवार को विवि की सिंडिकेट बैठक में इसे मंजूरी मिल गयी. इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए.
18 तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मियों की नियुक्ति को मंजूरी
विवि के कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा ने बताया कि इस बैठक में अनुकंपा के आधार पर 18 तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मियों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई. इसकी मंजूरी के बाद विवि के दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह नवंबर के आखिरी सप्ताह में होगा. राज्यपाल से मिलकर अतिथियों के नाम तय किये जाएंगे.
अंतर राष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन
कुलपति ने कहा कि विवि में राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा एक अंतर राष्ट्रीय सेमिनार का भी आयोजन होगा. सिंडिकेट से इन इवेंट्स की मंजूरी मिल गयी है.