दरभंगा: कोरोना ने शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. शहर के तकरीबन सभी इलाकों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए दरभंगा नगर निगम में बड़ा कदम उठाते हुए शहर के सभी 48 वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. ये काम न सिर्फ दिन बल्कि रात में भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें : शाम 5 बजे तक दुकान खोलने वाले 2 कपड़ा व्यवसायी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सभी वार्डों का सैनिटाइजेशन
नगर निगम के कर्मी सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. प्राथमिकता के तौर पर उन इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है जहां कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. नगर निगम के एक सफाईकर्मी मुन्ना कुमार ने बताया कि वे घूम-घूम कर शहर के गली-गली में सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन इलाकों में सबसे पहले पहुंच रहे हैं जहां कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम से निर्देश मिला है कि पूरे शहर को सैनिटाइज करना है.
इसे भी पढ़ें : डीएमसीएच में चिकित्सकों की बैठक, इलाज प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश
सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइजेशन
वहीं दरभंगा नगर निगम के आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर के सभी 48 वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन कोरोना की समस्या का समाधान नहीं है. इसलिए लोगों को भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर अनावश्यक रूप से नहीं जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर हाल में सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए और मास्क अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए.