दरभंगा: भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा युवा संदेश यात्रा निकाला गया. कार्यक्रम की शुरुआत सांसद गोपाल जी ठाकुर ने नारियल फोड़कर किया.
वहीं, बांका के कटोरिया में स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती के मौके पर कटोरिया और आसपास के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस क्रम में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. साथ ही उनके द्वारा बताए गए आदर्शों व सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प भी लोगों ने लिया.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन लेकर कोल्ड ट्रक पहुंचे पटना, टीका पाने वाला पहला राज्य बना बिहार
इस मौके पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि देश के युवा स्वामी विवेकानंद के बताए हुए रास्ते पर चले. ताकि भारत विश्व गुरु बन सके. वहीं उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के पथ पर चलकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद के सपने को साकार कर रहे हैं. उसमें सारे देश के युवा सहयोग करें. वहीं उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि सफल वही होगा, जिसको स्वयं पर सफलता का विश्वास हो.