ETV Bharat / state

दरभंगा: कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

सीता राम महतो और राम किसन महतो का कहना है कि कुएं में लोग रात के समय कचरा और दवाई डाल देते हैं जिससे पानी से काफी बदबू आने लगता है. इससे पानी पीने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है.

दरभंगा
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 12:51 PM IST

दरभंगा: आज के समय में कोई पानी के लिए कुआं का इस्तेमाल करे तो आपको लगेगा वो प्रकृति से जुड़ा इंसान है. जिले के बहेरी पूर्वी पंचायत के गांव में लोग सभी कामों के लिए कुएं का पानी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यहां का पानी जानवर के भी पीने लायक नहीं है.

Darbhanga
बहुत पुराना है ये कुआं

गंदा पानी पीने को मजबूर है लोग
राज्य सरकार गांव -गांव तक शुद्ध पेयजल और 7 निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की बात कर रही है. लेकिन धरातल पर कुछ और दिख रहा है. दरअसल, जिले के बहेरी प्रखंड अंतर्गत बहेरी पूर्वी पंचायत के गायत्री मंदिर वार्ड 11 में अब भी एक दर्जन से अधिक लोग कुएं के पानी के सहारे हैं.

बहुत पुराना है कुआं

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के एक दर्जन से अधिक लोग अभी भी पुराने कुएं के पानी के सहारे हैं. उन्होंने कहा कि कुएं का पानी मटमैला हो गया है. फिर भी पानी पीना पड़ता है. क्योंकि कोई और व्यवस्था नहीं मौजूद है.

कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण लोग

यह भी पढ़े- भागलपुर एयरपोर्ट की स्थिति खराब, नई योजना बनने के बाद शुरू होगा काम

प्रशासन को की गई शिकायत
सीता राम महतो और राम किसन महतो का कहना है कि कुएं में लोग रात के समय कचरा डाल देते हैं जिससे पानी से काफी बदबू आने लगता है. इससे पानी पीने लायक नहीं रह जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में बहेरी प्रखंड के अंचलाधिकारी विमल कुमार करण से शिकायत भी की गई. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

दरभंगा: आज के समय में कोई पानी के लिए कुआं का इस्तेमाल करे तो आपको लगेगा वो प्रकृति से जुड़ा इंसान है. जिले के बहेरी पूर्वी पंचायत के गांव में लोग सभी कामों के लिए कुएं का पानी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यहां का पानी जानवर के भी पीने लायक नहीं है.

Darbhanga
बहुत पुराना है ये कुआं

गंदा पानी पीने को मजबूर है लोग
राज्य सरकार गांव -गांव तक शुद्ध पेयजल और 7 निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की बात कर रही है. लेकिन धरातल पर कुछ और दिख रहा है. दरअसल, जिले के बहेरी प्रखंड अंतर्गत बहेरी पूर्वी पंचायत के गायत्री मंदिर वार्ड 11 में अब भी एक दर्जन से अधिक लोग कुएं के पानी के सहारे हैं.

बहुत पुराना है कुआं

स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव के एक दर्जन से अधिक लोग अभी भी पुराने कुएं के पानी के सहारे हैं. उन्होंने कहा कि कुएं का पानी मटमैला हो गया है. फिर भी पानी पीना पड़ता है. क्योंकि कोई और व्यवस्था नहीं मौजूद है.

कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण लोग

यह भी पढ़े- भागलपुर एयरपोर्ट की स्थिति खराब, नई योजना बनने के बाद शुरू होगा काम

प्रशासन को की गई शिकायत
सीता राम महतो और राम किसन महतो का कहना है कि कुएं में लोग रात के समय कचरा डाल देते हैं जिससे पानी से काफी बदबू आने लगता है. इससे पानी पीने लायक नहीं रह जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में बहेरी प्रखंड के अंचलाधिकारी विमल कुमार करण से शिकायत भी की गई. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

Intro:दरभंगा ।बिहार सरकार गांव -गांव तक शुद्ध पेयजर एवं सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाने की बात कर रहे हैं लेकिन धरातल पर कुछ और दिख रहा है । यह मामला दरभंगा जिले के बहेरी प्रखंड अंतर्गत बहेरी पूर्वी पंचायत के गयात्री मंदिर वार्ड 11 में आज भी एक दर्जन से अधिक लोग कुएं के पानी के सहारे हैं स्थानीय लोगो ने बताया कि गांव के एक दर्जन से अधिक लोग अभी भी पानी का प्रयोग इस कुएं के सहारे करते हैं जिसमें कुएं का पानी मटमैला हो गया हैं वहीं कुछ लोगों सीता राम महतो एवं राम किसन महतो का कहना है कि कुएं में लोग रात के समय कचरे एवं दवाई डाल दिए है जिससे पानी काफी बदबू एवं गंदा हो गया है इससे पानी पीने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों बताया कि इस संबंध में बहेरी प्रखंड के अंचलाधिकारी विमल कुमार कारण से शिकायत की लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं किया गया है ।

इस संबंध में ईटीवी भारत के टीम राजा कुमार दास वहा पहूचें तो बहेरी प्रखंड सी ओ कैमरे पर बोलने से इनकार कर ते हुए कहां की इस संबंध में बरीय अधिकारी से बात किजिए ।Body: शिकायत करते ग्रामीणConclusion:स्थानीय ग्रामीणों का वयान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.