दरभंगा : जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन के साथ-साथ जगह-जगह कोरोना की जांच कराई जा रही है. लेकिन रिपोर्ट कब और कैसे आएगी उसकी कोई समय सीमा नहीं है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. ऐसा ही मामला बहादुरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है. जहां 16 अप्रैल को लहरियासराय स्टेशन के एक रेलवे कर्मी की rt-pcr जांच हुई थी. लेकिन अब तक उनकी जांच रिपोर्ट नहीं आयी.
जांच रिपोर्ट नहीं आयी
रेलवे कर्मी ने बताया कि यहां जांच कराने के बाद आज तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आयी. काफी समय बीत जाने के बाद दूसरी जगह जांच करायी. जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इतनी बड़ी लापरवाही अगर होगी तो लोग कहां और कैसे जांच कराएंगे.
ये भी पढ़ें- जब सीवान में शहाबुद्दीन की कोठी पर तेजाब से नहला दिए गए थे चंदा बाबू के दो बेटे
इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सैंपल संग्रह किया जाता है. जिसे जांच के लिए डीएमसीएच को भेजा जाता है. वहां के पोर्टल पर रिपोर्ट दी जाती है. कभी-कभी मैसेज नहीं आता, तो पोर्टल खोलकर देख लेना चाहिए.