दरभंगा: हायाघाट के पूर्व विधायक और राजद नेता अमरनाथ गामी ने फल व्यवसायी हत्याकांड को लेकर एक नया खुलासा किया है. अमरनाथ गामी ने अपने आवास पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि फल व्यवसायी जीतू कुमार की हत्या नशेड़ी युवा गिरोह ने की है. उन्होंने मृतक फल व्यवसायी के परिजनों को अपनी तरफ से 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदिरों में लगी भक्तों की लंबी कतार
नशे का टेबलेट खाते हैं युवा
अमरनाथ गामी ने कहा कि शहर में युवाओं को 5 से लेकर 20 प्रतिशत तक ब्याज पर पैसे देकर नशा कराने वाला गिरोह सक्रिय है. उन्होंने कहा कि यह गिरोह युवाओं को नशे के जाल में फंसाने के लिए आसानी से ब्याज पर पैसे देता है. उन्होंने कहा कि युवा नशे का टेबलेट खाता है. साथ ही कफ सीरप स्याही मिटाने वाले व्हाइटनर को सूंघते हैं. उन्होंने कहा कि नशा कराने वाला गिरोह अपने पैसे की वसूली के लिए ऐसे नशेड़ी युवाओं को टॉर्चर करता है. टॉर्चर से तंग आकर युवा अपराध की दुनिया में चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था का आलम: दो फ्लोर के भवन में चल रहा चार स्कूलों का एक साथ क्लास
प्रशासन को ठहराया दोषी
अमरनाथ गामी ने दावा किया कि उनके भतीजे नारायण गामी से छिनतई की घटना इसी नशेड़ी गिरोह का काम था. उन्होंने कहा कि जब इस छिनतई का विरोध फल व्यवसायी जीतू कुमार ने किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन नशे के कारोबार और नशेड़ियों की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं.
मृतक फल व्यवसायी जीतू कुमार के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. उन्होंने कहा कि जीतू की मां तुलस्यान देवी के नाम से एक चेक काट कर उन्हें दिया जा रहा है. यह चेक मीडिया के सामने भी जारी किया गया है. अमरनाथ गामी, राजद नेता