ETV Bharat / state

RJD कार्यकर्ताओं ने चलाया 'आजादी पत्र' अभियान, लालू यादव की रिहाई की मांग

दरभंगा में छात्र राजद के द्वारा पूरे जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर बीमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र महामहिम राष्ट्रपति को लिख रहे हैं.

Azadi Patra
Azadi Patra
author img

By

Published : Jan 27, 2021, 4:41 PM IST

दरभंगा: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए तेज प्रताप यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य के द्वारा 'आजादी पत्र' अभियान की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में छात्र युवा राजद के द्वारा दरभंगा के कर्पूरी चौक पर 'आजादी पत्र' अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के अंतर्गत दरभंगा जिला से 10 हजार आजाद पत्र राष्ट्रपति भेजने का लक्ष्य रखा गया है.

छात्र राजद के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रशांत ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य और छात्र राजद के संरक्षक तेज प्रताप यादव के द्वारा 25 जनवरी से बीमार लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए 'आजादी पत्र' की शुरुआत की गई है. उसी मुहिम के तहत दरभंगा में छात्र राजद के द्वारा पूरे जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर बीमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए 'आजादी पत्र' राष्ट्रपति को लिख रहे हैं.

प्रसाद यादव की रिहाई के लिए  आजादी पत्र' अभियान
प्रसाद यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र' अभियान

ये भी पढे़ं: 'आजादी पत्र' से लालू को मिलेगी जेल से आजादी? परिवार ने शुरू की मुहिम

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा थी. रोहिणी आचार्य ने पत्र लिखकर अपने पिता लालू यादव को रिहा करने की मांग की थी. उन्होंने आम लोगों और राजद कार्यकर्ताओं से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की थी. रोहिणी आचार्य ने कहा कि लालू जी ने हम सब को ताकत दी है. अब वक्त है कि हम सब उनकी ताकत बनें. इसके बाद पूरे बिहार में यह अभियान चलाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट...

कोरोनरी केयर यूनिट में भर्ती हैं लालू यादव
लालू यादव इलाज के लिये दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल से एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स लाया गया था. एम्स में डॉ राकेश यादव और डॉक्टरों की पूरी टीम उनका इलाज कर रही है. लालू को कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है.

दरभंगा: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए तेज प्रताप यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य के द्वारा 'आजादी पत्र' अभियान की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में छात्र युवा राजद के द्वारा दरभंगा के कर्पूरी चौक पर 'आजादी पत्र' अभियान की शुरुआत की गई. इस अभियान के अंतर्गत दरभंगा जिला से 10 हजार आजाद पत्र राष्ट्रपति भेजने का लक्ष्य रखा गया है.

छात्र राजद के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रशांत ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य और छात्र राजद के संरक्षक तेज प्रताप यादव के द्वारा 25 जनवरी से बीमार लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए 'आजादी पत्र' की शुरुआत की गई है. उसी मुहिम के तहत दरभंगा में छात्र राजद के द्वारा पूरे जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर बीमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए 'आजादी पत्र' राष्ट्रपति को लिख रहे हैं.

प्रसाद यादव की रिहाई के लिए  आजादी पत्र' अभियान
प्रसाद यादव की रिहाई के लिए आजादी पत्र' अभियान

ये भी पढे़ं: 'आजादी पत्र' से लालू को मिलेगी जेल से आजादी? परिवार ने शुरू की मुहिम

बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा थी. रोहिणी आचार्य ने पत्र लिखकर अपने पिता लालू यादव को रिहा करने की मांग की थी. उन्होंने आम लोगों और राजद कार्यकर्ताओं से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की थी. रोहिणी आचार्य ने कहा कि लालू जी ने हम सब को ताकत दी है. अब वक्त है कि हम सब उनकी ताकत बनें. इसके बाद पूरे बिहार में यह अभियान चलाया जा रहा है.

देखें रिपोर्ट...

कोरोनरी केयर यूनिट में भर्ती हैं लालू यादव
लालू यादव इलाज के लिये दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल से एयर एंबुलेंस से दिल्ली के एम्स लाया गया था. एम्स में डॉ राकेश यादव और डॉक्टरों की पूरी टीम उनका इलाज कर रही है. लालू को कार्डियोथोरेसिक सेंटर की कोरोनरी केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.