दरभंगा: कोरोना संक्रमण को रोकने लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है ताकि इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके. वहीं, लॉकडाउन के दौरान किसी को परेशानी न हो इसके लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं. कोरोना की इस जंग में अब आर्मी के रिटायर्ड जवान भी लोगों की मदद करने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. आर्मी जवान पुलिस जवानों के बीच मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं.
पीएम की अपील से प्रभावित है रिटायर्ड फौजी
दरअसल, भारतीय सेना से रिटायर्ड महेंद्र साह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील से इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने इस संकट की घड़ी में असहाय लोगों की मदद करने की ठान ली. इसी कड़ी में उन्होंने ड्यूटी कर रहे पुलिस के जवानों पर फूल की बारिश करते हुए उनके जज्बे को सलाम किया. जवानों के बीच मास्क, ग्लव्स और सेनेटाइजर का वितरण किया. वहीं, रिटायर्ड फौजी के देश समर्पण को देखते हुए पुलिस के जवानों और आसपास के लोगों के अंदर भी देश प्रेम जाग गया.
'जवानों का साहस देश के लिए सौभाग्य'
रिटायर फौजी महेंद्र साह ने पुलिसवालों से कहा कि जिस प्रकार आपलोग इस संक्रमण के दौर में मेहनत कर रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. उन्होंने पुलिस कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोग जिस प्रकार दिन रात मेहनत कर रहे हैं देश को बचाने के लिए यह बहुत बड़ी सौभाग्य की बात है.