ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में दिग्गज नेता नहीं बचा सके साख, मदन सहनी की भाभी हारीं तो अर्जुन सहनी की पत्नी को मिली मात - मंत्री मदन सहनी

नगर निकाय चुनाव (Darbhanga Municipal Elections 2022) में मेयर, डिप्टी मेयर पर केंद्र व राज्य सरकार के बड़े-बड़े नेता अपनी साख को नहीं बचा सके. जनता ने उनके पिछले रिकॉर्ड को देखकर उनके रिश्तेदारों को एक सिरे से नकार दिया है. जिसमें नीतीश सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी और भाजपा के पूर्व MLC अर्जुन सहनी भी शामिल हैं.

c
c
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:59 AM IST

दरभंगाः शुक्रवार को हुए नगर निकाय के मतगणना परिणाम सामने आने के बाद निगम के कई बड़े नेता सहित भाजपा और जदयू के दिग्गज नेता को चुनावी हार का सामना (Relatives of big Leaders Defeat In Darbhanga) करना पड़ा है. ये माननीय अपने रिश्तेदारों को जीत का ताज पहनाने में फिसड्डी साबित हुए. नीतीश सरकार के मंत्री मदन सहनी (Minister Madan Sahni) की भाभी यमुना देवी दरभंगा नगर निगम में डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव लड़ीं लेकिन चुनाव में वे भारी मतों से पराजित हो गईं. वह चुनावी रेस में कहीं दिखी भी नहीं. उन्हें इस चुनाव में मात्र 9858 मत मिले. उन्हें चुनाव में पांचवें स्थान पर संतोष करना पड़ा. दरभंगा में डिप्टी मेयर पद पर नाजिया हसन को 31927 वोट मिले, उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना झा को 3,844 मतों से शिकस्त दी.

ये भी पढ़ेंः परिवारवाद पर वोट की चोट से प्रहार, BJP के दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को मिली करारी हार

बीजेपी के पूर्व एमएलसी की पत्नी हारींः वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी ने नगर निकाय चुनाव में अपनी पत्नी अंजनी देवी को मेयर पद से चुनावी मैदान में उतारा. चुनावी मैदान में खुद जनता के बीच में जाकर अपनी पत्नी के समर्थन में वोट मांगा, लेकिन नगर निगम की जनता ने उनकी अपील को एक सिरे से नकार दिया. उनकी पत्नी अंजनी देवी को हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में उन्हें मात्र 11270 मत मिले. उन्हें भी चुनाव में पांचवें स्थान पर संतोष करना पड़ा. वहीं, मेयर पद पर अंजुमआरा ने लगभग 9 हजार मतों से जीत हासिल की.

28 दिसंबर को हुई थी वोटिंग ः आपको बता दें कि दरभंगा नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षदों के पद पर 28 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और शुक्रवार को इसका परिणाम जारी किया गया. इसमें मेयर पद पर अंजुमआरा और डिप्टी मेयर पद पर नाजिया हसन ने जीत दर्ज की. वहीं सिंघवारा नगर पंचायत से महापौर पद पर प्रेम भगत और उपमहापौर पद पर दीपू कुमार विजयी हुए. जबकि भरवारा नगर पंचायत से सुनील कुमार महतो महापौर पद पर और अवधेश कुमार उपमहापौर पद पर विजयी हुए.

दरभंगाः शुक्रवार को हुए नगर निकाय के मतगणना परिणाम सामने आने के बाद निगम के कई बड़े नेता सहित भाजपा और जदयू के दिग्गज नेता को चुनावी हार का सामना (Relatives of big Leaders Defeat In Darbhanga) करना पड़ा है. ये माननीय अपने रिश्तेदारों को जीत का ताज पहनाने में फिसड्डी साबित हुए. नीतीश सरकार के मंत्री मदन सहनी (Minister Madan Sahni) की भाभी यमुना देवी दरभंगा नगर निगम में डिप्टी मेयर के पद पर चुनाव लड़ीं लेकिन चुनाव में वे भारी मतों से पराजित हो गईं. वह चुनावी रेस में कहीं दिखी भी नहीं. उन्हें इस चुनाव में मात्र 9858 मत मिले. उन्हें चुनाव में पांचवें स्थान पर संतोष करना पड़ा. दरभंगा में डिप्टी मेयर पद पर नाजिया हसन को 31927 वोट मिले, उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी अर्चना झा को 3,844 मतों से शिकस्त दी.

ये भी पढ़ेंः परिवारवाद पर वोट की चोट से प्रहार, BJP के दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को मिली करारी हार

बीजेपी के पूर्व एमएलसी की पत्नी हारींः वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी ने नगर निकाय चुनाव में अपनी पत्नी अंजनी देवी को मेयर पद से चुनावी मैदान में उतारा. चुनावी मैदान में खुद जनता के बीच में जाकर अपनी पत्नी के समर्थन में वोट मांगा, लेकिन नगर निगम की जनता ने उनकी अपील को एक सिरे से नकार दिया. उनकी पत्नी अंजनी देवी को हार का सामना करना पड़ा. इस चुनाव में उन्हें मात्र 11270 मत मिले. उन्हें भी चुनाव में पांचवें स्थान पर संतोष करना पड़ा. वहीं, मेयर पद पर अंजुमआरा ने लगभग 9 हजार मतों से जीत हासिल की.

28 दिसंबर को हुई थी वोटिंग ः आपको बता दें कि दरभंगा नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और वार्ड पार्षदों के पद पर 28 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और शुक्रवार को इसका परिणाम जारी किया गया. इसमें मेयर पद पर अंजुमआरा और डिप्टी मेयर पद पर नाजिया हसन ने जीत दर्ज की. वहीं सिंघवारा नगर पंचायत से महापौर पद पर प्रेम भगत और उपमहापौर पद पर दीपू कुमार विजयी हुए. जबकि भरवारा नगर पंचायत से सुनील कुमार महतो महापौर पद पर और अवधेश कुमार उपमहापौर पद पर विजयी हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.