दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव का मतगणना मंगलवार को शुरू हुआ. इसमें तीन कैटेगरी ए, बी और सी के तहत चुनाव कराए गए थे. मतगणना सबसे पहले बी केटेगरी की दो सामान्य सीटों पर हुई जिसमें राम सुभग चौधरी लगातार दूसरी बार और विजय कुमार झा की लगातार तीसरी बार जीत हुई है. दोनों संबद्ध कॉलेजों के हैं. शेष सीटों की मतगणना जारी है.
जीत हासिल करने के बाद नव निर्वाचित सीनेट सदस्य राम सुभग चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों के लिए हमेशा से संघर्ष करते रहे हैं. उनकी मांग के लिए आगे भी संघर्ष जारी रखेंगे. नव निर्वाचित सीनेट सदस्य ने बताया कि शिक्षकों के वेतन निर्धारण, मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाए जाने और सेवा नियमित करने की मांग उठायेंगे. इसको लेकर विवि, सरकार और राजभवन में मांग उठाते रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः पटना : कारगिल चौक पर दृष्टिहीन छात्रों ने किया प्रदर्शन, पेंशन देने की मांग
शेष सीटों का चल रहा मतगणना
वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और विश्व विद्यालय के प्रॉक्टर डॉ. अजीत चौधरी ने इस चुनाव के संबंध में पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ए, बी और सी केटेगरी के तहत कुल 15 सीटों के लिए चुनाव हुए हैं. जिसमें कुल 21 उम्मीदवार मैदान में थे. सबसे पहले बी कैटगरी के तहत सामान्य सीटों के परिणाम आये हैं. शेष की मतगणना चल रही है.