दरभंगाः जिले के गौरा बौराम विधानसभा सीट एलजेपी ने राजीव ठाकुर को टिकट दिया है. बुधवार को चिराग पासवान से सिंबल लेकर लौटे ठाकुर ने मिथिलांचल के प्रसिद्ध मां श्यामा मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को गौरा बौराम विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.
'चिराग के भरोसे पर खड़ा उतरूंगा'
मीडिया से बात करते हुए गौरा बौराम विधानसभा सीट से एलजेपी प्रत्याशी राजीव ठाकुर ने कहा कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान में उन पर भरोसा कर उन्हें मैदान में उतारा है. वह चिराग के भरोसे पर खड़ा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन हमारे साथ है. चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर विजयी हो कर चिराग पासवान का हाथ मजबूत करूंगा.
'बीजेपी और एलजेपी की बनेगी सरकार'
राजीव ठाकुर ने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद नीतीश कुमार की सरकार नहीं रहेगी. इस चुनाव में एलजेपी के झोपड़ी में कमल का फूल खिलेगा और बीजेपी के नेतृत्व में बीजेपी और एलजेपी की सरकार बनेगी. बिहार उन्नति और प्रगति की ओर बढ़ेगा.