ETV Bharat / state

Rajiv Pratap Rudy: 'जब आप ऐसे ही अवेलेबल हों तो कौन आपका नोटिस लेता है', क्या BJP से नाराज हैं रूडी? - Bihar BJP working committee meeting

क्या सारण से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजीव प्रताप रूडी बीजेपी से नाराज (Rajiv Pratap Rudy angry with BJP) हैं? ये सवाल इसलिए, क्योंकि उन्होंने खुद अपने बयानों से बताने की कोशिश की है कि अब पार्टी में उनका कोई महत्व नहीं रह गया है. कोई नोटिस तक लेने वाला नहीं है. उनके जैसे लोगों के लिए सिर्फ इतना ही काम रह गया है कि वह किसी के साथ-साथ ही चलते रहें और लोग उनको सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर आपको धकेल कर नीचे गिरा दें.

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 8:59 AM IST

Updated : Feb 5, 2023, 9:05 AM IST

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

दरभंगा: बिहार के दरंभगा में आयोजित 'दृष्टि बिहार एजेंडा 2025' के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (BJP MP Rajiv Pratap Rudy) का दर्द छलका है. अपने संबोधन भाषण में रूडी ने कहा कि जिस मंच से आज हम भाषण दे रहे हैं, उसी जगह 28 और 29 जनवरी को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक थी. वे भी उस कार्यक्रम में पहुंचे थे लेकिन उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया. वे भी दर्शक दीर्घा में बैठ रहे और सभी नेताओं का भाषण सुनकर चले गए.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तो क्या बिहार की राजनीति 90 डिग्री के कोण से घूमेगी!, जानें इनसाइड स्टोरी

राजीव प्रताप रूडी का छलका दर्द: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आगे कहा कि लोग कहेंगे कि रूडी बीजेपी के एजेंडा से बाहर चल रहे हैं. तो मैं आपको कहना चाहूंगा कि इसी मंच पर अभी से 8 दिन पहले 28-29 जनवरी को कार्यसमिति की बैठक थी. हालांकि उस मंच पर मुझे नहीं बुलाया गया था, मुझे उस बात की कोई तकलीफ नहीं है. मैं आप लोगों की तरह बैठा हुआ था. हमलोगों को तकलीफ होनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि हमारा और आपका महत्व कहां रह गया है. कोई क्यों अब आपको बुलाएगा. आप तो ऐसी ही अवेलेबल हैं ना. आपका नोटिस कौन ले रहा है, आप तो एवेलेबल हैं.

'मन मान नहीं रहा था': बीजेपी सांसद ने कहा कि आपको तो किसी के साथ-साथ चलना है. आप सीढ़ी लगा दीजिएगा, वह चढ़कर ऊपर चला जाएगा और सीढ़ी को मारकर नीचें फेंक देगा. आप वहीं रह जाईएगा. आपका तो काम ही वही है. इससे ज्यादा तो आपका काम नहीं है और दिखता भी नहीं है. कोई पूछेगा तो बोलियेगा कि रूडी वास्तव में नरेंद्र मोदी के असल सिपाही हैं. हम तो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रहे हैं और आज भी वह इतिहास दिख रहा है, जो हमने वहां पर कर दिखाया है. मोदी सरकार में भी मंत्री रहे हैं लेकिन मन उससे नहीं मान रहा था.

"लोग कहेंगे कि भाई रूडी जी आप तो कुछ बीजेपी के एजेंडा से बाहर चल रहे हैं. तो इसी मंच पर अभी से 8 दिन पहले 28-29 को कार्यसमिति की बैठक थी. हालांकि उस मंच पर मुझे नहीं बुलाया गया था, मुझे उस बात की कोई तकलीफ नहीं है. मैं आप लोगों की तरह बैठा हुआ था. हमलोगों को तकलीफ होनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि हमारा और आपका महत्व कहां रह गया है. कोई क्यों अब आपको बुलाएगा. आप तो ऐसी ही एवेलेबल हैं ना. आपका नोटिस कौन ले रहा है, आप तो अवेलेबल हैं. आपको तो किसी के साथ-साथ चलना है"- राजीव प्रताप रूडी, सांसद, भारतीय जनता पार्टी

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी

दरभंगा: बिहार के दरंभगा में आयोजित 'दृष्टि बिहार एजेंडा 2025' के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी (BJP MP Rajiv Pratap Rudy) का दर्द छलका है. अपने संबोधन भाषण में रूडी ने कहा कि जिस मंच से आज हम भाषण दे रहे हैं, उसी जगह 28 और 29 जनवरी को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक थी. वे भी उस कार्यक्रम में पहुंचे थे लेकिन उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया. वे भी दर्शक दीर्घा में बैठ रहे और सभी नेताओं का भाषण सुनकर चले गए.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: तो क्या बिहार की राजनीति 90 डिग्री के कोण से घूमेगी!, जानें इनसाइड स्टोरी

राजीव प्रताप रूडी का छलका दर्द: पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने आगे कहा कि लोग कहेंगे कि रूडी बीजेपी के एजेंडा से बाहर चल रहे हैं. तो मैं आपको कहना चाहूंगा कि इसी मंच पर अभी से 8 दिन पहले 28-29 जनवरी को कार्यसमिति की बैठक थी. हालांकि उस मंच पर मुझे नहीं बुलाया गया था, मुझे उस बात की कोई तकलीफ नहीं है. मैं आप लोगों की तरह बैठा हुआ था. हमलोगों को तकलीफ होनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि हमारा और आपका महत्व कहां रह गया है. कोई क्यों अब आपको बुलाएगा. आप तो ऐसी ही अवेलेबल हैं ना. आपका नोटिस कौन ले रहा है, आप तो एवेलेबल हैं.

'मन मान नहीं रहा था': बीजेपी सांसद ने कहा कि आपको तो किसी के साथ-साथ चलना है. आप सीढ़ी लगा दीजिएगा, वह चढ़कर ऊपर चला जाएगा और सीढ़ी को मारकर नीचें फेंक देगा. आप वहीं रह जाईएगा. आपका तो काम ही वही है. इससे ज्यादा तो आपका काम नहीं है और दिखता भी नहीं है. कोई पूछेगा तो बोलियेगा कि रूडी वास्तव में नरेंद्र मोदी के असल सिपाही हैं. हम तो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी मंत्री रहे हैं और आज भी वह इतिहास दिख रहा है, जो हमने वहां पर कर दिखाया है. मोदी सरकार में भी मंत्री रहे हैं लेकिन मन उससे नहीं मान रहा था.

"लोग कहेंगे कि भाई रूडी जी आप तो कुछ बीजेपी के एजेंडा से बाहर चल रहे हैं. तो इसी मंच पर अभी से 8 दिन पहले 28-29 को कार्यसमिति की बैठक थी. हालांकि उस मंच पर मुझे नहीं बुलाया गया था, मुझे उस बात की कोई तकलीफ नहीं है. मैं आप लोगों की तरह बैठा हुआ था. हमलोगों को तकलीफ होनी भी नहीं चाहिए, क्योंकि हमारा और आपका महत्व कहां रह गया है. कोई क्यों अब आपको बुलाएगा. आप तो ऐसी ही एवेलेबल हैं ना. आपका नोटिस कौन ले रहा है, आप तो अवेलेबल हैं. आपको तो किसी के साथ-साथ चलना है"- राजीव प्रताप रूडी, सांसद, भारतीय जनता पार्टी

Last Updated : Feb 5, 2023, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.