दरभंगाः नए नागरिकता कानून सीएए और एनआरसी के खिलाफ लंबे समय से विरोध प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शन के दौरान हुई फंडिंग को लेकर इससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ जांच शुरू हो गई है. इसी कड़ी में दरभंगा में पीपल फ्रंट ऑफ इंडिया 'पीएफआई' के जिला सचिव मो. सनाउल्लाह के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में मो. सनाउल्लाह का घर है.
'कोलकाता में हैं सनाउल्लाह'
पीएफआई के जिला सचिव मो. सनाउल्लाह छापेमारी के दौरान घर पर नहीं थे. सूत्रों के हवाले से यह जानाकारी मिली है. इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में ये कार्रवाई चल रही है. ईडी की टीम को जानकारी मिली कि सनाउल्लाह कोलकाता में हैं.
चल रही ईडी की पूछताछ
सनाउल्लाह से कोलकाता के पार्क सर्कस स्थित पीएफआई के कार्यालय में पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के अनुसार इसके अलावा पूर्णिया के राजबाड़ी इलाके में पीएफआई के दफ्तर में भी ईडी की पूछताछ चल रही है.