ETV Bharat / state

एनडीए सरकार ने किसानों को किया बर्बाद: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में किसानों के लिए मंडी सिस्टम हुआ करता था. यहां किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिलता था. लेकिन बिहार सरकार ने 2006 में मंडियों को बंद कर दिया.

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 9:31 PM IST

दरभंगाः बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ चुका है. दूसरे और तीसरे चरण में दरभंगा में होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों ने पूरी ताकत लगा दी है. इसी सिलसिले में बुधवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने दरभंगा के राज मैदान में सरकार की उपलब्धियां गिनाई, तो दूसरी ओर दोपहर बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कुशेश्वरस्थान में एक चुनावी सभा में किसानों की दुर्दशा को लेकर केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला. राहुल गांधी ने दरभंगा जिले में महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. उनके साथ मंच पर दरभंगा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद भी मौजूद थे.

किसान बिल पर राहुल के सवाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में किसानों के लिए मंडी सिस्टम हुआ करता था. यहां किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिलता था. लेकिन बिहार सरकार ने 2006 में मंडियों को बंद कर दिया. किसानों पर आक्रमण होते रहे लेकिन सरकार ने उनके बारे में कुछ भी नहीं सोचा. राहुल गांधी ने लोगों से कुशेश्वरस्थान के कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार समेत महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की.

देखें वीडियो

कीर्ति आजाद ने लोगों की वोट की अपील
चुनावी सभा में मौजूद दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने भी लोगों से अशोक कुमार के पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे दरभंगा जिले के दामाद हैं. सांसद रहें या न रहें, चाहे किसी भी पार्टी में रहें लेकिन दरभंगा से उनका रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसी रिश्ते का वास्ता देकर वे लोगों से अशोक कुमार को जीत दिलाने की अपील करने आए हैं.

दरभंगाः बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर पकड़ चुका है. दूसरे और तीसरे चरण में दरभंगा में होने वाले चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों ने पूरी ताकत लगा दी है. इसी सिलसिले में बुधवार की सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने दरभंगा के राज मैदान में सरकार की उपलब्धियां गिनाई, तो दूसरी ओर दोपहर बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कुशेश्वरस्थान में एक चुनावी सभा में किसानों की दुर्दशा को लेकर केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला. राहुल गांधी ने दरभंगा जिले में महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. उनके साथ मंच पर दरभंगा के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद भी मौजूद थे.

किसान बिल पर राहुल के सवाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में किसानों के लिए मंडी सिस्टम हुआ करता था. यहां किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिलता था. लेकिन बिहार सरकार ने 2006 में मंडियों को बंद कर दिया. किसानों पर आक्रमण होते रहे लेकिन सरकार ने उनके बारे में कुछ भी नहीं सोचा. राहुल गांधी ने लोगों से कुशेश्वरस्थान के कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार समेत महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की.

देखें वीडियो

कीर्ति आजाद ने लोगों की वोट की अपील
चुनावी सभा में मौजूद दरभंगा के पूर्व सांसद कीर्ति आजाद ने भी लोगों से अशोक कुमार के पक्ष में वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि वे दरभंगा जिले के दामाद हैं. सांसद रहें या न रहें, चाहे किसी भी पार्टी में रहें लेकिन दरभंगा से उनका रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसी रिश्ते का वास्ता देकर वे लोगों से अशोक कुमार को जीत दिलाने की अपील करने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.