दरभंगा: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऑनलाइन बैठक किया. इस बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मनीगाछी में कोविड मरीजों के लिए 20 बेड और पीएचसी सदर में 10 बेड उपलब्ध है. सांसद ने कहा कि डीएमसीएच और अनुमंडलीय अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से मिले वेंटिलेटर और बाई पाइप को शीघ्र प्रारंभ किए जाने के लिए प्रयासरत हूं. वहीं, डीएमसीएच में आईसीयू की संख्या भी बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें: दरभंगा: 'तेजस' बनाने वाले पद्मश्री डॉ. मानस बिहारी वर्मा का हार्ट अटैक से निधन
100 अस्पतालों में पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र हो रहा है स्थापित
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा के डीएमसीएच में पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनियां बिहार सहित उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, राजस्थान, ओडिशा, केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली के लगभग 100 अस्पतालों में पीएसए मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित कर रही हैं.
80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मिलेगा नि:शुल्क 5 किलो अतिरिक्त अनाज
सांसद गोपालजी ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कोविड टीकाकरण में सहयोग करने और सेवा ही संगठन के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक 17.50 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 26 हजार करोड़ की धनराशि से, 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को नि:शुल्क 5 किलो अतिरिक्त अनाज देने का निर्णय लिया है, ताकि इस विपरीत परिस्थिति में भोजन को लेकर किसी को कोई कठिनाइ ना हो.
प्रवासी श्रमिकों व जरूरतमंदों को करे अधिक से अधिक सहायता
उन्होंने कहा कि अनाज वितरण को लेकर राज्यों को खाद्यान की आपूर्ति भी की जा चुकी है. सांसद ने कहा कि जल्द ही व्यापक स्तर पर जिले में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सभी पात्र लोगों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने में मदद करें और प्रवासी श्रमिकों व जरूरतमंदों की अधिक से अधिक सहायता करें.