दरभंगा: हाजीपुर में दिन दहाड़े युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार को बेखौफ अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसको लेकर दरभंगा जिला के युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. आक्रोशित युवा कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी और पीड़ित परिजनों को मुआवजा और इस हत्या कांड की सीबीआई जांच की मांग की है.
![सीएम नीतीश का पुतला दहन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-dar-02-putla-dahan-vis01-byte01-pkg-bh10006_29122019175007_2912f_1577622007_1046.jpg)
आक्रोश प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल झा ने कहा कि हमारे नेता राकेश यादव की जिम जाने के क्रम में दो अपराधियो ने निर्मम हत्या कर दी गई थी. इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. हमारी मांग है कि इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाई जाए और उनके परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाए.
कांग्रेसियों ने मांग करते हुए कहा कि जो सरकार जंगलराज के खिलाफ सत्ता में आई हो. आज उसके राज में अपराधी सिर चढ़कर बोल रहा है. अगर सरकार इस कांड की सीबीआई से जांच नहीं करती है, तो हम पूरे बिहार में उग्र आंदोलन करेंगे.
जिम जाते समय की गई हत्या
कांग्रेस के 135वें स्थापना दिवस पर शनिवार की अहले सुबह युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव राकेश कुमार को बाइक सवार दो बदमाशों ने हाजीपुर के सिनेमा रोड के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना उस वक्त घटी, जब राकेश यादव अपने घर से सुबह 6 बजे जिम जा रहे थे. जिम के पास पहले से घात लगाये बाइक सवार दो अपराधियों ने राकेश पर गोली चला दी. इस फायरिंग से राकेश की मौके पर ही मौत हो गई. अपराधी इस वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.