ETV Bharat / state

दरभंगा: DMCH में महिला की मौत के विरोध में प्रदर्शन, इलाज में लापरवाही का आरोप - demand for justice after woman's death

डीएमसीएच में महिला की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर और ब्लड बैंक के पदाधिकारी के खिलाफ दलित शोषण मुक्ति मंच ने कार्रवाई मांग की. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री और डीएमसीएच अधीक्षक का पुतला दहन किया. इस मौके पर पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की गई.

dalit exploitation liberation forum burnt effigy of DMCH superintendent in darbhanga
डीएमसीएच के अधीक्षक का किया गया पुतला दहन
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:12 PM IST

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड के मिर्जापुर में दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री और डीएमसीएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया. लोगों ने डीएमसीएच प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण दलित महिला की मौत का आरोप लगाया है.

dalit exploitation liberation forum burnt effigy of DMCH superintendent in darbhanga
महिला की मौत के बाद न्याय की मांग

बताया जाता है कि डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में गलत ब्लड चढ़ाने और डॉक्टर की लापरवाही के कारण गंगा देवी की मौत हो गई. इसके जिम्मेदार डॉक्टर और ब्लड बैंक के पदाधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की गई. लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

न्याय देने की मांग

इस मामले को लेकर महादलित राज्य कमेटी सदस्य रामसागर पासवान ने कहा कि गंगा देवी की मौत लगभग एक महीने पहले ही हो गई थी. लेकिन दरभंगा प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है. वहीं, डीएमसीएच अधीक्षक इस घटना की लीपा-पोती करने में लगे हुए हैं. इसीलिए पीड़ित परिवार को न्याय मिले, इसके लिए दलित शोषण मुक्ति मंच मृतक महिला के परिवार के साथ खड़ा है. वहीं, उन्होंने कहा कि गंगा देवी और उनके परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक दलित शोषण मुक्ति मंच यह आंदोलन जारी रखेगा.

13 जून को आयुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन
रामसागर पासवान ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है. डॉक्टरों की मनमानी और लापरवाही के कारण गंगा देवी की मौत हुई है और अभी तक इस मामले के आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 11 जून को गांव-गांव से प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा और 13 जून को दरभंगा आयुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड के मिर्जापुर में दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री और डीएमसीएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया. लोगों ने डीएमसीएच प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण दलित महिला की मौत का आरोप लगाया है.

dalit exploitation liberation forum burnt effigy of DMCH superintendent in darbhanga
महिला की मौत के बाद न्याय की मांग

बताया जाता है कि डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में गलत ब्लड चढ़ाने और डॉक्टर की लापरवाही के कारण गंगा देवी की मौत हो गई. इसके जिम्मेदार डॉक्टर और ब्लड बैंक के पदाधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की गई. लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

न्याय देने की मांग

इस मामले को लेकर महादलित राज्य कमेटी सदस्य रामसागर पासवान ने कहा कि गंगा देवी की मौत लगभग एक महीने पहले ही हो गई थी. लेकिन दरभंगा प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है. वहीं, डीएमसीएच अधीक्षक इस घटना की लीपा-पोती करने में लगे हुए हैं. इसीलिए पीड़ित परिवार को न्याय मिले, इसके लिए दलित शोषण मुक्ति मंच मृतक महिला के परिवार के साथ खड़ा है. वहीं, उन्होंने कहा कि गंगा देवी और उनके परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक दलित शोषण मुक्ति मंच यह आंदोलन जारी रखेगा.

13 जून को आयुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन
रामसागर पासवान ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है. डॉक्टरों की मनमानी और लापरवाही के कारण गंगा देवी की मौत हुई है और अभी तक इस मामले के आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 11 जून को गांव-गांव से प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा और 13 जून को दरभंगा आयुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.