दरभंगा: जिले के बहादुरपुर प्रखंड के मिर्जापुर में दलित शोषण मुक्ति मंच के बैनर तले प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री और डीएमसीएच प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला दहन किया गया. लोगों ने डीएमसीएच प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण दलित महिला की मौत का आरोप लगाया है.
बताया जाता है कि डीएमसीएच के गायनिक वार्ड में गलत ब्लड चढ़ाने और डॉक्टर की लापरवाही के कारण गंगा देवी की मौत हो गई. इसके जिम्मेदार डॉक्टर और ब्लड बैंक के पदाधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की गई. लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
न्याय देने की मांग
इस मामले को लेकर महादलित राज्य कमेटी सदस्य रामसागर पासवान ने कहा कि गंगा देवी की मौत लगभग एक महीने पहले ही हो गई थी. लेकिन दरभंगा प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है. वहीं, डीएमसीएच अधीक्षक इस घटना की लीपा-पोती करने में लगे हुए हैं. इसीलिए पीड़ित परिवार को न्याय मिले, इसके लिए दलित शोषण मुक्ति मंच मृतक महिला के परिवार के साथ खड़ा है. वहीं, उन्होंने कहा कि गंगा देवी और उनके परिवार को जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक दलित शोषण मुक्ति मंच यह आंदोलन जारी रखेगा.
13 जून को आयुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन
रामसागर पासवान ने कहा कि यह घटना बहुत ही निंदनीय है. डॉक्टरों की मनमानी और लापरवाही के कारण गंगा देवी की मौत हुई है और अभी तक इस मामले के आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 11 जून को गांव-गांव से प्रतिवाद मार्च निकाला जाएगा और 13 जून को दरभंगा आयुक्त कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.