दरभंगा: कोरोना वायरस के खौफ की वजह से बिहार में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ाई बंद होने के बाद एक तरफ शिक्षक समय काट रहे हैं तो दूसरी तरफ छात्रों को परीक्षा की तैयारी की चिंता सता रही है. ऐसे में दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज प्रशासन ने छात्रों को पढ़ाने का अनूठा तरीका निकाला है.
ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं प्रोफेसर
एमएलएसएम कॉलेज के रसायण शास्त्र के शिक्षक प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने छात्रों की पढ़ाई जारी रखने का एक अनूठा तरीका निकाल लिया है. वे फेसबुक लाइव के माध्यम से मुफ्त ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं. उनकी इस कक्षा से बहुत से छात्र घर बैठे जुड़ रहे हैं. प्रो. की इस अनूठी पहल की हर जगह चर्चा हो रही है.
कॉलेज बंद, छात्र परेशान
फेसबुक लाइव के माध्यम से इस क्लास से जुड़े एक छात्र आयुष राज ने बताया कि वह बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसकी परीक्षा जल्द शुरू होने वाली है और कॉलेज अचानक बंद कर दिया गया है. इससे वह चिंतित है. लेकिन प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा की ऑनलाइन क्लास में शामिल होकर अपनी तैयारी कर रहे हैं.
बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना चाहते हैं प्रोफेसर
प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने बताया कि कॉलेज बंद होने के बाद उन्होंने कई छात्रों को उदास बैठे देखा. इसके बाद उनके दिमाग में ये आईडिया आया कि क्यों ना आईटी का इस्तेमाल कर छात्रों की मदद की जाए. इसलिए फेसबुक के माध्यम से मुफ्त में पढ़ाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई इससे बेहतर तकनीक हो तो इसे बड़े स्तर पर लागू किया जा सकता है और ऐसे में वे भारत के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे सकेंगे.
'नियमित होगी ऑनलाइन कक्षा की व्यवस्था'
प्रो. डॉ. प्रेम मिश्रा की इस पहल की एमएलएसएम कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विद्यानाथ झा ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कोरोना के खौफ से क्लास बंद होने की वजह से ये क्लास शुरू हुई है. ऑनलाइन क्लास को आगे भी जारी रखने की योजना बनाई जा रही है. प्राचार्य ने ये भी कहा कि इसके लिए विश्विद्यालय सरकार से भी मदद मांगेगी. ऐसे सभी विषयों की ऑनलाइन कक्षा की व्यवस्था की जाएगी.