दरभंगा: जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि गठबंधन क्यों बनाया गया पहले आप इसको समझिए. नीतीश कुमार को आप जितना समझते हैं उससे कम हम भी नहीं समझते. नीतीश और लालू दोनों मतलब के यार हैं.
'नीतीश को लालू-तेजस्वी से कोई प्रेम नहीं'- PK: पीके ने कहा कि गठबंधन बनाने से सबसे पहले हमसे मिलने नीतीश कुमार दिल्ली आए. हमको चार घंटा समझाया कि गठबंधन हम क्यों बनना चाहते हैं. नीतीश कुमार को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से किसी प्रकार का कोई प्रेम नहीं है.
"नीतीश कुमार ने सिर्फ गठबंधन इसलिए बनाया कि उनको यह डर था कि 24 में लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा वाले हमको मुख्यमंत्री पद से हटा देंगे. भाजपा लोकसभा जीतने के बाद अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. ऐसी स्थिति पैदा हो, उससे पहले हम ही छोड़कर लालू प्रसाद यादव के साथ चले जाते हैं. कम से कम 25 तक कुर्सी बच जाएगी."- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
'हमसे ज्यादा नीतीश को कोई नहीं जानता': उन्होंने आगे कहा कि अब उनको (नीतीश कुमार) यह समझ नहीं है कि आपने महागठबंधन बनाया और आप चुनाव हारे तो आपका (नीतीश) दल ही नहीं बचेगा. स्थिति यही है लोकसभा का चुनाव भी हारेंगे और पार्टी भी नहीं बचेगी. वहीं प्रशांत किशोर ने कहा कि हमसे ज्यादा नीतीश कुमार को आप नहीं जानते. लालू-नीतीश एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं यह हम ही जानते हैं. क्योंकि 15 में इन दोनों को साथ लेकर हम ही आए थे.
'नीतीश को दिल्ली की ओर चढ़ाने का है मकसद': लालू यादव इसलिए नीतीश कुमार को दिल्ली की ओर चढ़ा रहे हैं की उनका लड़का बिहार का मुख्यमंत्री बने और नीतीश कुमार इसलिए इनके साथ हैं क्योंकि कुर्सी बनी रहे. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार चाहते हैं कि जब उनका समय समाप्त हो तो, ऐसा आदमी यहां का मुख्यमंत्री बन जाए कि लोग कहें कि नीतीश कुमार कितना भी खराब था पर इससे तो अच्छा था.
'जनता को सबक सिखाना चाहते हैं नीतीश': वहीं प्रशांत किशोर ने कहा कि आप नीतीश कुमार को नहीं जानते. नीतीश कुमार ऐसे आदमी हैं कि बिहार की जनता ने 42 सीट पर उनको जिताया. इसके लिए जनता को सबक सिखाने के लिए वह लालू यादव के साथ जंगल राज लाने का प्रयास कर रहे हैं. जंगल राज आ जाए तो लोग कहेंगे बेकार नीतीश कुमार को हटाए, वही ठीक था. अगर इससे भी कोई बुरी सरकार आ जाए तभी तो नीतीश कुमार के बारे में लोग अच्छा कहेंगे.
ये भी पढ़ें-
Prashant Kishor: बिहार की 15 सीटों पर प्रशांत किशोर की नजर.. लालू-नीतीश और बीजेपी की बढ़ाएंगे टेंशन
Prashant Kishor On Opposition Unity: 'नीतीश कुमार का वही हाल होगा जो चंद्रबाबू नायडू का हुआ था'
PK Padyatra Postponed: प्रशांत किशोर की 'जन सुराज पदयात्रा' स्थगित, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला