दरभंगाः कोरोना वायरस को लेकर जारी देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से आवागमन ठप है. इसके कारण आम लोगों को बैंक या पोस्ट ऑफिस पहुंच कर पैसों के लेन देन व अन्य काम करने में काफी दिक्कत आ रही है. खास कर सुदूर गांवों में रहने वाले लोग ज्यादा परेशान हैं. इसी परेशानी को दूर करने के लिए दरभंगा डाक प्रमंडल ने मंगलवार से पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स या डाकघर आपके द्वार सेवा की शुरुआत की है.
पोस्ट ऑफिस ऑन व्हील्स या डाकघर आपके द्वार सेवा की शुरुआत
दरभंगा प्रमंडल के डाक अधीक्षक यू.सी प्रसाद ने प्रधान डाकघर शुरुआत की. इसके तहत एक वाहन में डाक और बैंकिंग से संबंधित अधिकतर सेवाओं को समाहित किया गया है. ये वाहन गांवों में घूम-घूम कर लोगों को सेवाएं दे रहा है.
घर बैठे कर सकते है पैसे की निकासी
दरभंगा डाक प्रमंडल के अधीक्षक यू.सी प्रसाद ने बताया कि इस वाहन के माध्यम से लोग घर बैठे किसी भी बैंक के खाते से निकासी कर सकते हैं. विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी और पेंशनधारी लोग अपना भुगतान पा सकते हैं. इसके अलावा सेविंग बैंक व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक समेत डाकघर के कई खाते खुलवाने और पार्सल व स्पीड पोस्ट बुकिंग जैसी सेवाएं पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन में लोगों को काफी राहत मिलेगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
बता दें कि ये वाहन फिलहाल केवटी और दरभंगा सदर प्रखंड के गांवों में हर दिन जाएगा. इसमें तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई है. सभी कर्मी हैंड सैनिटाइजर, ग्लब्स और मास्क से युक्त हैं. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और लोगों से करवाने को कहा गया है.