दरभंगा: न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से परिवहन विभाग काफी सख्त हो गया है. एक्ट को सफल बनाने के लिए पुलिस भी काफी सख्ती बरत रही है. इसके लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. शहर में पुलिस, प्रेस और मानवाधिकार के स्टीकरों वाली गाड़ियों पर पुलिस नकेल कस रही है.
विभिन्न स्टीकरों वाली गाड़ियों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही थी. इसकी आड़ में अवैध कार्य भी किए जा रहे थे. स्थिति ऐसी बन गई थी कि मुख्य सड़क से गुजरने वाली हर दसवीं गाड़ी इस तरह की लिखावट से सजी मिल जाती थी. इनपर धड़ल्ले से पुलिस और प्रेस लिखा जाता था.
प्रेस की आड़ में अवैध कार्य
इसने व्यवस्थाओं को भी सवाल के कटघरे में खड़ा कर दिया कि अचानक इनकी संख्या में इतनी बढ़ोतरी कैसे हो गई है. निश्चित रूप से सब गलत नहीं हो सकते लेकिन इसकी आड़ में कई लोग गलत तरीके से अपने गाड़ी पर ऐसे स्टीकर चिपकाकर इसका दुरुपयोग कर रहे थे. दरअसल, अपने गैरकानूनी कार्यो को छुपाने के लिए और दूसरे पर धौंस दिखाने के लिए भी इस तरह का कार्य धड़ल्ले से होता है. परिवार का कोई शख्स प्रेस में है या पूर्व में था फिर कभी पत्रकार था तो ऐसे लोगों की गाड़ियों से प्रेस कभी नहीं मिटती. खासकर मानवाधिकार लिखे बोर्ड की संख्या अनगिनत हो गई है.
भरना होगा जुर्माना
कई सरकारी कर्मियों के वाहनों पर भी प्रेस लिखा नजर आता है. वहीं, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि अवैध ढंग से नंबर प्लेट पर लिख कर घूमने वाले लोगों पर नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सिटी एसपी ने यह भी कहा कि वाहनों की प्लेट पर बिना ऑथरिटी के लिखना गैरकानूनी है. जब से ये नया यातायात नियम आया है, उसको लेकर हमलोग विभिन्न तरीकों से जागरूकता अभियान चला रहे हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हमलोग पूरे जिले में अभियान भी चलाने जा रहे है. अभियान चलाकर वाहन चेकिंग का अनुपालन सख्ती से करवा सकेंगे.
युवाओं को खास तवज्जो
इसके अलावे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित जहां भी काफी संख्या में युवा हैं वैसी जगहों पर भी जागरूकता फैलाने का काम किया जायेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान अगर गाड़ी के नंबर प्लेट पर मानवाधिकार, पुलिस और प्रेस का दुरुपयोग किया हुआ पाया गया तो मोटर वाहन अधिनियम के तहत उस पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा.