ETV Bharat / state

दरभंगा: LNMU में विरोध-प्रदर्शन कर रहे ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज, कई घायल

छात्र संघ अध्यक्ष की बर्खास्ती की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसको लेकर पुलिस ने बेकाबू हो रहे छात्रों पर लाठियां बरसाईं. जिसमें कई छात्र घायल हो गए.

police-lathi-charge-on-abvp-students-of-mithila-university
author img

By

Published : May 21, 2019, 5:20 PM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने बेकाबू छात्रों को संस्थान से खदेड़ कर बाहर कर दिया. गौरतलब है कि विवि छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग के समर्थन और विरोध के मुद्दे को लेकर ये छात्र हंगामा कर रहे थे. इसके चलते छात्रों ने संस्थान में वीसी का पुतला भी फूंका.

mithila university
पुतला फूंकते छात्र

अध्यक्ष की बर्खास्ती को लेकर ललित नारायण मिथिला विवि इन दिनों जंग का मैदान बन गया है. सोमवार को एनएसयूआई, छात्र जनाधिकार मोर्चा और छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने विवि में तालाबंदी कर दी थी और प्रॉक्टर के चेहरे पर स्याही फेंक दी थी. इसी के विरोध में आज एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और विवि के सिक्योरिटी गार्ड्स ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें विद्यार्थी परिषद के कई छात्र घायल हो गए.

इस्तीफे की मांग तेज
विवि छात्र संघ महासचिव और एबीवीपी के छात्र उत्सव परासर ने बताया कि वीसी के निर्देश पर पुलिस और सुरक्षा गार्डों ने निहत्थे छात्रों पर लाठियां बरसाईं हैं. इसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें आयी है. उन्होंने कुलपति के इस्तीफे की मांग करते हुए वीसी का पुतला दहन किया है. मांग पूरी ना होने पर ये लोग विवि बंद बुलाएंगे.

लाठीचार्ज करती पुलिस

क्या बोले प्रॉक्टर?
मामले में विवि के प्रॉक्टर डॉ. अजीत चौधरी ने कहा कि विवि में छात्र संगठनों के कार्यकर्ता छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग पर हंगामा कर रहे थे. तालाबंदी की वजह से काम बाधित हो रहा था. सोमवार को इन लोगों ने चेहरे पर स्याही भी फेंकी. मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गयी है. प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि छात्रों को हटाने के लिए पुलिस बल बुलाया गया.

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने बेकाबू छात्रों को संस्थान से खदेड़ कर बाहर कर दिया. गौरतलब है कि विवि छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग के समर्थन और विरोध के मुद्दे को लेकर ये छात्र हंगामा कर रहे थे. इसके चलते छात्रों ने संस्थान में वीसी का पुतला भी फूंका.

mithila university
पुतला फूंकते छात्र

अध्यक्ष की बर्खास्ती को लेकर ललित नारायण मिथिला विवि इन दिनों जंग का मैदान बन गया है. सोमवार को एनएसयूआई, छात्र जनाधिकार मोर्चा और छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने विवि में तालाबंदी कर दी थी और प्रॉक्टर के चेहरे पर स्याही फेंक दी थी. इसी के विरोध में आज एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और विवि के सिक्योरिटी गार्ड्स ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें विद्यार्थी परिषद के कई छात्र घायल हो गए.

इस्तीफे की मांग तेज
विवि छात्र संघ महासचिव और एबीवीपी के छात्र उत्सव परासर ने बताया कि वीसी के निर्देश पर पुलिस और सुरक्षा गार्डों ने निहत्थे छात्रों पर लाठियां बरसाईं हैं. इसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें आयी है. उन्होंने कुलपति के इस्तीफे की मांग करते हुए वीसी का पुतला दहन किया है. मांग पूरी ना होने पर ये लोग विवि बंद बुलाएंगे.

लाठीचार्ज करती पुलिस

क्या बोले प्रॉक्टर?
मामले में विवि के प्रॉक्टर डॉ. अजीत चौधरी ने कहा कि विवि में छात्र संगठनों के कार्यकर्ता छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग पर हंगामा कर रहे थे. तालाबंदी की वजह से काम बाधित हो रहा था. सोमवार को इन लोगों ने चेहरे पर स्याही भी फेंकी. मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गयी है. प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि छात्रों को हटाने के लिए पुलिस बल बुलाया गया.

Intro:दरभंगा। विवि छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग के समर्थन और विरोध के मुद्दे को लेकर ललित नारायण मिथिला विवि इन दिनों जंग का मैदान बन गया है। सोमवार को एनएसयूआई, छात्र जनाधिकार मोर्चा और छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने विवि में तालाबंदी कर दी थी और प्रॉक्टर के चेहरे पर स्याही फेंक दी थी। उसके विरोध में आज एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और विवि के सिक्युरिटी गार्ड्स ने लाठी चार्ज कर दिया। इसमें विद्यार्थी परिषद के कई छात्र घायल हो गए। इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वोवि में प्रदर्शन किया और वीसी का पुतला फूंका।


Body:विवि छात्र संघ महासचिव और एबीवीपी के छात्र उत्सव परासर ने कहा कि संयुक्त छात्र मोर्चा के छात्रों ने एक दिन पहले विवि में तालाबंदी की थी। उन्होंने प्रॉक्टर के चेहरे पर स्याही फेंकी थी। इसके विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ता आज प्रदर्शन कर रहे थे। वीसी के निर्देश पर पुलिस और सुरक्षा गार्डों ने निहत्थे छात्रों पर लाठियां बरसाईं। इसमें कई छात्रों को गंभीर चोट आयी है। उन्होंने कुलपति के इस्तीफे की मांग करते हुए वीसी का पुतला दहन किया है। मांगें नहीं माने जाने पर वे विवि के चारों जिलों में बंद बुलाएंगे।


Conclusion:मामले में विवि के प्रॉक्टर डॉ. अजीत चौधरी ने कहा कि विवि में छात्र संगठनों के कार्यकर्ता छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग पर हंगामा करते हैं और तालाबंदी कर देते हैं। इसकी वजह से काम बाधित होता है। कल उनके चेहरे पर स्याही फेंक दी थी। मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गयी है। प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। उन्होंने कहा कि छात्रों को हटाने के लिए पुलिस बल बुलाया गया था।

(नोट- लाठी चार्ज का विजुअल whatsapp ग्रुप पर डाला गया है। कृपया वहां से निकाल कर जोड़ लें।)


बाइट 1- उत्सव परासर, छात्र संघ महासचिव
बाइट 2- डॉ. अजीत चौधरी, प्रॉक्टर, एलएनएमयू

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.